img-fluid

बराक ओबामा के बयान पर भड़के राजनाथ सिंह, कहा- उन्हें पहले अपने बारे में सोचना चाहिए

June 26, 2023

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जब अमेरिका दौरे पर थे उस दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर एक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी पर उब भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बयान जारी किया है। राजनाथ सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ओबामा जी को ये नहीं भूलना चाहिए की भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जो संपूर्ण संसार को अपना परिवार व परिवार का सदस्य मानता है। उन्होंने कहा कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया उनको पहले अपने बारे में ये सोचना चाहिए। बता दें कि जम्मू कश्मीर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने बराक ओबामा पर निशाना साधा।


बराक ओबामा पर भड़के राजनाथ सिंह
उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम देश भी मानते हैं कि आतंकवाद अस्वीकार्य है। भारत और अमेरिका द्वारा संयुक्त बयान में साफ कहा गया है कि यूएन में लिस्टेड आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन, जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा इत्यादि शामिल हैं। साथ ही 26/11 और पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि बीते दिनों 22 जून को ओबामा ने एक न्यूज चैनल को कहा था कि अगर भारत जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करता है तो इश बात की प्रबल आशंका है कि एक समय आएगा जब देश बिखरने लगेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को ये मुद्दा उठाना चाहिए।

Share:

  • पाकिस्तान पर गिरी बिजली, 10 लोगों की ले गई जान; किसी को नहीं मिला संभलने का मौका

    Mon Jun 26 , 2023
    नई दिल्ली। पहले से ही कई प्राकृतिक और कृत्रिम आपदाओं से जूझ रहे पाकिस्तान की उम्मीदों पर फिर से बिजली गिर गई है। पंजाब प्रांत में बिजली गिरने से कम से कम 10 लोगों के मौत की खबर है। हादसा पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में हुआ। बताया जा रहा है कि मानसून-पूर्व बारिश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved