img-fluid

पाकिस्तान से तनाव के बीच जापानी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, रक्षा सहयोग बढ़ाने पर हुई बात

May 05, 2025

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी से द्विपक्षीय मुलाकात की। जापान के रक्षा मंत्री भारत दौरे पर हैं। द्विपक्षीय मुलाकात में जापान सरकार की तरफ से जनरल नाकातानी ने पहलगाम हमले पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। बीती 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी। रक्षा मंत्री ने भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए जापानी रक्षा मंत्री की तारीफ की।


दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनरल नाकातानी से बीते दिनों हुई मुलाकात का जिक्र किया और इस बात पर विश्वास जताया कि भारत और जापान के बीच रक्षा सहयोग नई ऊंचाइयों पर जा सकता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘आपके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत है। मुझे बीते साल नवंबर में लाओस के विएनतियेन में आपके साथ हुई मुलाकात याद आ रही है, जहां हमने तय किया था कि दोनों देशों के बीच उद्योग, तकनीक और दोनों सेनाओं के बीच अंतरसंचालनात्मकता को बढ़ाया जाएगा। पहलगाम हमले पर संवेदना प्रकट करने के लिए मैं जापान सरकार को धन्यवाद देता हूं।’

Share:

  • IPL 2025: अपने पहले ही सीजन में चमके ये आठ खिलाड़ी, इनमें से दो की उम्र 18 से कम

    Mon May 5 , 2025
    नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में अब तक 54 मैच खेले जा चुके हैं। धीरे-धीरे यह लीग अपने अंजाम तक पहुंचने जा रही है। इस सीजन कई ऐसे खिलाड़ी मिले, जिन्होंने अपने पहली ही सीजन में मिले मौके को पूरी तरह भुनाया। इनमें से कुछ ने शतक लगाकर तहलका मचा दिया। वहीं, कुछ ने गेंदबाजी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved