img-fluid

ऑस्ट्रेलिया के KC-30A ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट में बैठे राजनाथ सिंह, विमान ने हवा में किया ये कारनामा

October 09, 2025

कैनबरा: भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर हैं, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. गुरुवार को रक्षा मंत्री ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स (Air Force) के विमान से कैनबरा (Canberra) पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया के डिफेंस मिनिस्टर पीटर खलील और संयुक्त अभियान प्रमुख वाइस एडमिरल जस्टिन जोंस ने स्वागत किया. इस यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के KC-30A में सफर किया.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स के विमान KC-30A में सवार हुए. सिडनी से कैनबरा की यात्रा के दौरान उन्होंने F-35 में हवा से हवा में फ्यूल भरने की जानकारी भी ली. विमान में सवार अधिकारियों ने राजनाथ सिंंह फ्यूल भरने की पूरी प्रक्रिया समझाई. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक समझौते पर साइन किए हैं, जिसके तहत रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स (RAAF) और भारतीय सशस्त्र बलों को 2024 में हवा से हवा में ईंधन भरने की अनुमति दी जाएगी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “कैनबरा के रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फ़ोर्स बेस पर पहुंचने पर ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मैं अपने मित्र, ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ जल्द ही द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं. ”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 नए डिफेंस समझौते किए जाने हैं. इनमें इंफॉर्मेशन शेयरिंग एग्रीमेंट, मेरीटाइम सिक्योरिटी एग्रीमेंट और जॉइंट मिलिट्री एक्टिविटीज एग्रीमेंट शामिल हैं.

Share:

  • इंदौर की टूटी सड़कों पर कांग्रेस का हल्लाबोल!

    Thu Oct 9 , 2025
    इंदौर। मूसाखेड़ी (Musakhedi) चौराहे पर नगर निगम (Municipal council) की लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस (Congress) पार्षद दल सड़कों पर उतर आया। प्रदर्शन में निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे सहित र्क पार्षद शामिल हुए। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। चिंटू चौकसे बोले पूरा शहर गड्ढों में तब्दील हो गया है। जनता परेशान है। अब महापौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved