img-fluid

Raju Srivastava को इंफेक्शन के चलते आ रहा है बुखार, वेंटिलेटर पर किए गए शिफ्ट

September 02, 2022


मुंबई: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को लेकर एक बार फिर निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. कॉमेडियन लंबे समय से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. हाल ही में उनका ताजा हेल्थ अपडेट सामने आया था, जिसमें बताया गया कि उन्हें तेज बुखार की शिकायत हो रही है, गुरुवार को 100 डिग्री बुखार के बाद उन्हें फिर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को इंफेक्शन के चलते बार-बार बुखार आ रहा है. उन्हें कुछ देर के लिए वेंटिलेटर से भी हटाया गया था, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर फिर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया. राजू श्रीवास्तव करीब 24 दिनों से AIIMS दिल्ली में भर्ती हैं. इस बीच वह केवल एक बार होश में आए और वह भी थोड़ी देर के लिए. बीच में उनकी हालत में सुधार भी होने लगा था, लेकिन इंफेक्शन और तेज बुखार के चलते डॉक्टर्स को एक बार फिर उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा.


डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है. डॉक्टर्स की टीम हरसंभव कोशिश कर रही है और उनको किसी भी तरह से इंफेक्‍शन से बचाने की कोशिश कर रही है. हालांकि राजू का ब्लड प्रैशर ऑक्सीजन लेवल, और हार्ट बीट बिल्कुल सामान्य हैं. इंफेक्शन ना बढ़े, इसके लिए अभी किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है. केवल उनकी पत्नी शिखा और बेटी अंतरा ही उनसे मिल सकती हैं.

गौरतलब है कि राजू 4 अगस्त को काम के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली में राजू इरोज होटल में रुके हुए थे. जहां 9 अगस्त को राजू हर दिन की तरह की एक्सरसाइज करने के लिए होटल के बाहर एक जिम में गए थे. यहां पर ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज के दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वे वहीं पर गिर गए थे. जिम में मौजूद लोग उन्हें तत्काल एम्स लेकर आए थे. जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है.

Share:

  • ताइवान में घुसे 53 चीनी विमान, जवाब में भेजने पड़े कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, फिर...

    Fri Sep 2 , 2022
    ताइपे: ताइवान (Taiwan) के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ताइवान के आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को शाम 5 बजे कुल 53 चीनी एयरक्राफ्ट (China Aircraft) और 8 नौसेनी (Milatery Ships) जहाजों का देखा गया. इसमें 14 विमानों ने ताइवान की मध्य रेखा को पार कर लिया. MND डेटा से पता चला है कि ताइवान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved