
इंदौर । शहर (Indore) के हृदय स्थल राजवाड़ा (Rajwada) पर एक बार फिर एक नया प्रयोग होने जा रहा है। इसके तहत राजवाड़ा क्षेत्र को नो व्हीकल जोन (no vehicle zone) बनाया जाएगा। इस एरिया से कोई भी वाहन आ – जा नहीं सकेगा, लेकिन खास बात यह है कि राजबाड़ा को नो व्हीकल झोन बनाने के लिए यशवंत रोड की ओर जाने वाले वाहनों को फ्रूट मार्केट (fruit market ) से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा, जबकि यशवंत रोड वाले वाहन राजबाड़ा के सामने की बजाय महालक्ष्मी मंदिर होते हुए फ्रूट मार्केट की तरफ जाएंगे। इसके लिए शहर के जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दे दी है। इसके क्रियान्वयन का फार्मूला तय करने के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है।
इंदौर नगर निगम की स्मार्ट सिटी की कोर कमेटी की बैठक कल रेसीडेंसी कोठी के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, स्मार्ट सिटी कंपनी के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांक सिंह मौजूद थे। जब इंदौर शहर का चयन केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में हुआ था उस समय पर शुरुआत में जो योजना बनाई गई थी उसमें ही यह प्रावधान किया गया था कि राजवाड़ा क्षेत्र को नो व्हीकल जोन के रूप में विकसित किया जाएगा। राजवाड़ा से सराफा की तरफ जाने वाले गोपाल मंदिर के सामने वाले रास्ते से वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस क्षेत्र को पैदल आने जाने वाले नागरिकों के लिए रखा जाएगा।
यह स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट तो 5 साल का था। इस प्रोजेक्ट की अवधि पूरी हो गई है। बीच में कोरोना का संक्रमण काल आ जाने के कारण केंद्र सरकार के द्वारा इस प्रोजेक्ट की अवधि 2 साल के लिए बढ़ा दी गई थी । यह बढ़ाई गई अवधि भी पूर्ण हो गई है। ऐसे में अब स्मार्ट सिटी कंपनी के पास अपने कामकाज को समेटने का काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी कंपनी को इंदौर के स्मार्ट सिटी के लिए चयनित किए गए क्षेत्र का विकास करने के लिए भारत सरकार के द्वारा 500 करोड रुपए और मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 500 करोड़ रुपए दिए गए थे। इस तरह से 1000 करोड़ रुपए की राशि से इस कंपनी के द्वारा स्मार्ट सिटी के लिए चयनित किए गए क्षेत्र में काम कराए गए। स्मार्ट सिटी के कार्यकाल की अवधि समाप्त होने की स्थिति आने तक भी उस प्रस्ताव पर अमल नहीं किया गया जो की सबसे पहले बनाया गया था। राजबाड़ा क्षेत्र को नो व्हीकल जोन के रूप में परिवर्तित करने का प्रस्ताव कागजों पर ही अटका रह गया। इस बारे में निगम के स्मार्ट सिटी कंपनी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि राजनीतिक सहमति नहीं बन पाने के कारण इस प्रस्ताव का क्रियान्वयन नहीं हो सका। कल जब रेसीडेंसी कोठी के सभागार में स्मार्ट सिटी कंपनी के कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई तो उसमें एक बार फिर यह प्रस्ताव आया। सूत्रों ने बताया कि इस प्रस्ताव पर कल की बैठक में सहमति बन गई है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस बात की मंजूरी दे दी गई है कि राजवाडा को नो व्हीकल जोन के रूप में परिवर्तित कर दिया जाए। इस कार्य को किस तरह से अंजाम दिया जाए इसके लिए इस बैठक में तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्र के विधायक गोलू शुक्ला को लिया गया है।
यशवंत रोड की गाडिय़ां लेगी राइट टर्न
अभी प्रारंभिक तौर पर जो योजना तैयार की गई है उसके अनुसार नो व्हीकल जोन को क्रियान्वित करने के लिए यशवंत रोड से राजवाड़ा की तरफ आने वाली गाडिय़ां स्टेट बैंक के सामने आने के बाद में सीधे हाथ की तरफ मुड़ जाएगी । यह गाडिय़ां महालक्ष्मी मंदिर के सामने से होकर अन्ना पान की दुकान के सामने से होते हुए राजवाड़ा पुलिस चौकी के सामने की तरफ पहुंच जाएगी। वहां से यह वाहन चालक सीधे हाथ पर मुडक़र कृष्णपुरा की ओर जा सकेंगे। इसके लिए अन्ना पान की दुकान से लेकर स्टेट बैंक वाले तिराहे तक के क्षेत्र में ट्रैफिक की दो लाइन व्यवस्था की जाएगी।
राजबाड़ा का चक्कर नही ंलगाएगी यशवंत रोड से आने वाले वाहन
सूत्रों ने बताया कि जो यातायात की योजना तैयार की गई है उसमें फ्रूट मार्केट की ओर से राजवाड़ा की तरफ जाने वाली गाडिय़ां महालक्ष्मी मंदिर के कोने तक जाकर लेफ्ट टर्न लेकर प्रिंस यशवंत रोड की ओर चली जाएगी। इनमें से कोई भी गाड़ी सराफा की तरफ तो जा नहीं सकेगी, लेकिन राजबाड़ा का चक्कर लगाकर भी नहीं निकलेगी। राजवाड़ा से सराफा जाने वाले रास्ते को वाहनों के आने-जाने के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। गोपाल मंदिर के सामने वाला पूरा क्षेत्र पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए रहेगा। इसी तरह सीतलामाता बाजार या बजाज खाना जाने वाले वाहन भी यशवंत रोड होकर ही जा सकेंगे।
खजूरी बाजार से कृष्णपुरा की तरफ आ सकेंगे वाहन
इस नई व्यवस्था में खजूरी बाजार चौराहे से राजवाड़ा के पास से निकलकर कृष्णपुरा की तरफ सीधे जाने वाले वाहन यथावत जा सकेंगे। इन वाहनों को जाने में कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी। एमजी रोड के इस क्षेत्र को वाहनों के आने-जाने के लिए चालू रखा जाएगा। इस क्षेत्र में कहीं कोई बेरीकेटिंग नहीं की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved