img-fluid

राज्यसभा चुनाव: हिमाचल में फंसा पेच, भाजपा-कांग्रेस दोनों ही उम्मीदवारों को मिले 34-34 वोट

February 27, 2024

नई दिल्ली: तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों (15 Rajya Sabha seats from three states) के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश (Uttar Pradesh, Karnataka and Himachal Pradesh) शामिल हैं. यूपी की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल की एक राज्यसभा सीट पर मतदान (Voting on a Rajya Sabha seat of Himachal) हुआ. इस बीच हिमाचल की सीट पर चुनाव फंस गया (Election stuck on Himachal seat) है. कारण, कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के बीच चुनाव टाई (Election tie between Congress and BJP candidates) हो गया है. दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट मिले हैं. ये सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं है. वहीं बीजेपी में जश्न का माहौल है.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश में एक राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में कुल 68 विधायकों ने वोटिंग की. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि दोनों पार्टियों को बराबर वोट मिले हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.


बता दें कि बीजेपी पोलिंग एजेंट हेलीकॉप्टर के माध्यम से वोटिंग के लिए लाए गए बीमार कांग्रेस विधायक सुदर्शन बबलू के वोट को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए वोट रद्द करवाने की मांग पर अड़े हैं. ये मामला इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को भेजा गया है. चुनाव आयोग की तरफ से नियम के मुताबिक स्थिति क्लियर होने के बाद ही फैसला घोषित होगा.

Share:

  • MP कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, मंत्रियों को दिए गए अहम निर्देश

    Tue Feb 27 , 2024
    भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting of CM Mohan Yadav) में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. इसमें सिंचाई परियोजना, एमएसएमई विभाग (Irrigation Project, MSME Department) के साथ-साथ पैरा मेडिकल परिषद (medical council) को लेकर बड़े फैसले हुए हैं. मीटिंग के बाद उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved