img-fluid

राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य को बनाया गया पश्चिम बंगाल भाजपा का नया अध्यक्ष

July 03, 2025

डेस्क। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल विधानसभा के चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं और उससे पहले पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष (BJP President) का चयन कर लिया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य (Samik Bhattacharya) को पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है और अब वो 2026 विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि समिक भट्टाचार्य को निर्विरोध चुना गया है। ऐसा इसलिए हुए क्योंकि नामांकन की समयसीमा तक किसी भी दूसरे उम्मीदवार ने इस पद के लिए अपना नामांकन नहीं भरा।


आपको बता दें कि भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष के चुनाव के लिए रवि शंकर प्रसाद राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी थे और उन्होंने ही समिक भट्टाचार्य को निर्वाचन का प्रमाणपत्र सौंपा। साइंस सिटी में एक सम्मान समारोह के दौरान भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इसकी औपचारिक घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष पद के लिए केवल एक नामांकन दाखिल हुआ है और वह समिक भट्टाचार्य का है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।’

Share:

  • 'कर्नाटक में अक्टूबर या नवंबर में CM बदला जाना तय', भाजपा नेता ने कर दिया बड़ा दावा

    Thu Jul 3 , 2025
    डेस्क। कांग्रेस (Congress) शासित राज्य कर्नाटक (Karnataka) में बार-बार नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें उठ रही हैं। सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) समेत कई नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि राज्य में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। हालांकि, अब कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा (BJP) के नेता आर. अशोक (R. Ashok) ने बड़ा दावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved