img-fluid

insurance sector में FDI की सीमा 74 फीसदी करने वाला विधेयक Rajya Sabha से पास

March 19, 2021

नई दिल्ली। बीमा क्षेत्र (insurance sector) में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाकर 74 फीसदी करने वाला इंश्योरेंस (संशोधन) विधेयक, 2021 को राज्यसभा से गुरुवार को मंजूरी मिल गई है। गौरतलब है कि आम बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 74 फीसदी करने का ऐलान किया था। इससे पहले इंश्योरेंस सेक्टर (बीमा क्षेत्र) में एफडीआई की अधिकतम सीमा 49 फीसदी थी।  

चर्चा के दौरान सीतारमण ने कहा कि बीमा रेगुलेटर इरडा ने कहा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निवेश की सीमा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि भारत को इंश्योरेंस सेक्टर के लिए ज्‍यादा पूंजी चाहिए और इसके लिए लॉन्ग टर्म फंड का इंतजाम करने की जरूरत है।

उल्‍लेखनीय है कि राज्‍यसभा में विधेयक पर चर्चा का कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने का विरोध करते हुए सदन का बहिष्कार किया। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

  • Bhopal: अप्रैल में बढ़ेंगी दूध के दाम, कमिश्नर ने दिये संग्रह बढ़ाने के निर्देश

    Fri Mar 19 , 2021
    भोपाल। भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने दुग्ध समितियों की बैठक में निर्देश दिए है कि दुग्ध उत्पादन संग्रह में गतवर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पचास प्रतिशत अधिक वृद्वि हो। उन्होंने समितियों के माध्यम से प्रदाय किए जाने वाले दुग्ध दर के संबंध में भी चर्चा करते हुए कहा कि शासकीय दरे एक अप्रैल से बढाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved