img-fluid

फैक्टरिंग रेगुलेशन एक्ट में संशोधन के लिए बिल पास होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

July 29, 2021


नई दिल्ली। विपक्षी सांसदों के नारेबाजी के बीच बार-बार राज्यसभा स्थगित (Rajyasabha adjourned) होने के बाद गुरुवार को सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई, लेकिन इससे पहले उसने फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) एक्ट, 2011 (Factoring Regulation Act 2011) में संशोधन (Amend) के लिए विधेयक (Bill) पारित कर दिया।


विधेयक उन संस्थाओं के दायरे को विस्तृत करने का प्रयास करता है जो फैक्टरिंग व्यवसाय में संलग्न हो सकते हैं और गैर-एनबीएफसी कारकों और अन्य संस्थाओं के लिए फैक्टरिंग गतिविधियों को करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इसे लोकसभा में पहले ही पारित किया जा चुका है। Rajyasabha adjourned, Factoring Regulation Act 2011, Amend, Bill, Pass
इससे पहले दिन में राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को पेगासस जासूसी विवाद, कृषि कानूनों और ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर विपक्ष के विरोध के बाद दूसरी बार दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
जैसे ही विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की, सदन में सीटी की आवाज सुनाई दी और उपसभापति हरिवंश ने चेतावनी दी कि वह सदस्य का नाम लेंगे। उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान सदन ने कार्यवाही को नहीं रोकने का प्रस्ताव पारित किया था।

राज्यसभा को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया और जब फिर से बैठक हुई तो उपसभापति ने 35 मिनट तक प्रश्नकाल जारी रखा, इस दौरान विदेश मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सवालों के जवाब दिए गए।
इससे पहले विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज करते हुए पेगासस प्रोजेक्ट स्कैंडल समेत विभिन्न मुद्दों पर सरकार का संयुक्त रूप से विरोध करने का फैसला किया। हालांकि राज्यसभा में नेता पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में विपक्षी नेताओं से मुलाकात की, विपक्ष ने जासूसी विवाद और ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर चर्चा पर जोर दिया।

Share:

  • विपक्ष के हंगामे पर नाराज हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कार्रवाई की दी चेतावनी

    Thu Jul 29 , 2021
    नई दिल्ली। लोकसभा (Loksabha) में बीते बुधवार को विपक्षी सदस्यों की ओर से आसन की तरफ पर्चा फेंके जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने गुरुवार को नसीहत (Advice) दी। उन्होंने दो टूक शब्दों में सांसदों को समझाया कि अगर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved