img-fluid

अक्षय खन्ना की तारीफ में राकेश बेदी बोले- ‘उस आदमी में हिम्मत रही है हमेशा अलग तरह के रोल करने की

December 14, 2025

मुम्बई। राकेश बेदी (Rakesh Bedi) को कॉमेडी एक्टर (Comedy actor) के तौर पर मुख्य रूप से जाना जाता है। उनकी कॉमिक टाइमिंग (Comic timing) के दर्शक दीवाने हैं। मगर, ‘धुरंधर’ देखने के बाद लोगों की धारणा बदल जाएगी कि वे कॉमेडी एक्टर हैं। इस फिल्म में उन्होंने जमील यमाली का किरादर निभाया है और बहुत ही खतरनाक अंदाज में दिखे हैं। हाल ही में अभिनेता ने फिल्म में काम करने का अनुभव शेयर किया।

अक्षय खन्ना की तारीफ में कही ये बात
दिग्गज अभिनेता राकेश बेदी ने फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर खुलकर बात की। पिंकविला के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्मों में दमदार किरदारों के लिए कैसे धमकियां मिलीं। एक्टर ने भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में अपने सफर की कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म में रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को लेकर भी तारीफ की। राकेश बेदी ने कहा, ‘अक्षय खन्ना सेट पर होते हैं तो कहीं कोने में अलग से बैठते हैं। उस आदमी में हिम्मत रही है, हमेशा अलग तरह के रोल करने की’।


बोले- ‘रणवीर सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं’
रणवीर सिंह को लेकर राकेश बेदी ने कहा, ‘मैं रणवीर सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं। उन्हें मेरे रोल को लेकर कहा गया था कि राकेश बेदी को मत लो, किसी बहुत बड़े एक्टर को लो’। एक्टर ने आगे कहा, ‘मैंने क्यों सारी उमर कॉमेडी फिल्में की? मुझे पता था कि कोई मुझे हीरो का रोल देगा ही नहीं। मुझे इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता कि मेरी कोई तारीफ करे तो मैं पागल हो जाऊं या मेरा दिमाग खराब हो जाए’।

फारुख शेख और सतीश शाह को याद कर छलके आंसू
राकेश बेदी ने अपने किरदार को लेकर कहा, ‘जितना खूखार आपने पार्ट वन में देखा है, मैं उससे ज्यादा खूखार हूं। राकेश बेदी तू खूखार नंबर वन है’। एक्टर ने आगे दिवंगत एक्टर सतीश शाह को याद किया। दिवंगत एक्टर फारुख शेख और सतीश शाह जिक्र आते ही उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा, ‘फारुख ने, मैंने और सतीश शाह ने एक हजार शामें साथ में बिताई होंगी’। उनसे जब पूछा गया कि कमी बहुत खलती होगी? इस पर वे भावुक हो गए। बता दें कि सतीश शाह इस साल अक्तूबर में दुनिया को अलविदा कह गए।

Share:

  • भारत का बड़ा प्लान... बंगाल की खाड़ी में नो फ्लाई जोन घोषित, 12 घंटे तक जेट-शिप सब बंद

    Sun Dec 14 , 2025
    नई दिल्ली। भातर एक बार फिर से कुछ बड़ा करने जा रहा है. यही वजह है कि रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण बंगाल की खाड़ी में 2520 किलोमीटर तक के लिए NOTAM (Notice to Airmen/Air Mission) जारी किया है. इसका मतलब यह हुआ कि तय तिथि और समय पर बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved