img-fluid

51 साल छोटी धुरंधर फेम सारा को किस करने पर हो ट्रोल हो रहे राकेश

December 19, 2025

मुंबई। आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म धुरंधर में राकेश बेदी भी हैं जो एक शातिर राजनेता (cunning politician) का किरदार निभा रहे हैं और इसमें उनकी बेटी बनी हैं सारा अर्जुन। अब कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जब राकेश, सारा से स्टेज पर मिलते हैं तो उन्हें वह हग करते हैं। हालांकि इस वीडियो को ऐसे वायरल किया गया कि राकेश ने सारा के कंधे पर किस किया। अब राकेश ने इस मामले पर अपनी बात रखी है।

राकेश ने कहा, ‘सारा मेरी उम्र के आधे से भी छोटी हैं और फिल्म में उन्होंने मेरी बेटी का किरदार निभाया है। जब भी वह सेट पर मुझे मिलतीं तो वह मुझे हग करती जैसे बेटियां अपने पापा को करती हैं। हमारे बीच अच्छा बॉन्ड है जो स्क्रीन पर भी दिखा।’



लोगों की आंख में गड़बड़ है

राकेश ने कहा कि यहां तक कि उस इवेंट में भी दोनों हमेशा जैसे मिलते हैं, वैसे ही मिले। लेकिन देखने वाले की आंख में गड़बड़ है तो क्या कर सकते हैं।

सारा के पैरेंट्स भी थे मौजूद

उन्होंने यह भी बताया कि उस वक्त सारा के पैरेंट्स वहीं मौजूद थे। राकेश ने कहा, ‘मैं क्यों उन्हें पब्लकिली ऐसे स्टेज पर किस करूंगा? उनके पैरेंट्स वहां थे। लोग जब ऐसी बातें बोलते हैं तो लगता है वे पागल हैं। उन्हें बस सोशल मीडिया पर कोई मुद्दा बनाना है।’

बता दें कि भले ही कुछ लोगों ने राकेश को ट्रोल किया हो, लेकिन उनके कई फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे थे। राकेश बोले, ‘मैं खुद की तारीफ नहीं कर रहा, लेकिन हाल ही में मैं फ्रेंड्स के साथ डिनर पर गया था और वहां एक औरत मेरे पास आई। उनका बेटा फिजिकली और मेंटली चैलेंज था, लेकिन उसे मेरा काम पसंद था। यही चीज मेरे लिए बोलती है।’

Share:

  • आर्यन खान की इस बात से सहमत नहीं थे मनोज पाहवा

    Fri Dec 19 , 2025
    नई दिल्ली। फेमस एक्टर मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) ने हाल ही में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) की शूटिंग के दौरान आर्यन खान से असहमत होने की बात कही. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज, जिससे आर्यन खान (Aryan Khan) ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. उसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved