img-fluid

धमाल मचा रहा है Rakesh Mishra का नया गाना ‘मलाई बरफ’

May 08, 2023

मुंबई (Mumbai) भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का नया गाना ‘मलाई बरफ’ (Malāī barpha) इन दिनों धूम मचा रहा है, जिस वजह से कुछ ही दिनों में इस गाने में 3 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बना दिया है।

राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra)  का यह गाना आज भी खूब सुना जा रहा है और शादी व अन्य पार्टियों में लोग इस गाने पर झूमते नजर आ जा रहे हैं। इस गाने की फैन फॉलोइंग महिला संगीत प्रेमियों के बीच भी खूब है। राकेश मिश्रा ने अपने इस गाने से एक बार फिर साबित कर दिया है कि भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। तभी नियमित अंतराल पर उनके एक से बढ़कर एक गानों को लोगों का प्यार मिलता है और गाने मिलियंस व्यूज को पार कर जाते हैं।



‘मलाई बरफ’ राकेश मिश्रा और शिल्पी राज का समर स्पेशल गाना है, जो एक खूबसूरत सी केमिस्ट्री पर आधारित है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह गाना अभी और भी वायरल होगा। गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि आप लोगों ने मेरे गाने को जितना प्यार दिया है, वह मेरे लिए अमूल्य है। यह आपका ही गाना है। इसे और बड़ा बनाइए। राकेश मिश्रा ने कहा कि दर्शकों के स्नेह और सम्मान से और भी अच्छे गाने करने का प्रोत्साहन मिलता है। यह हमारी इंडस्ट्री है और इसमें जितना महत्व एक सिंगर का है उतना ही महत्वपूर्ण ऑडियंस भी है। इसलिए मुझे लगता है कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का ग्राफ लगातार ऊंचाइयों पर है। मेरे इस गाने को इतना पसंद करने के लिए मैं अपने दर्शकों का हमेशा दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

 

गाना ‘मलाई बरफ’ को राकेश मिश्रा ने भोजपुरी की खूबसूरत फीमेल वॉइस शिल्पी राज के साथ रिकॉर्ड किया है। इस गाने में राकेश मिश्रा के साथ पारुल ठाकुर नजर आई हैं, जिनकी केमिस्ट्री देखकर दर्शकों ने भी खूब सराहा है।

Share:

  • विवादों में घिरे होने के बावजूद धूम मचा रही है फिल्म ‘द केरला स्टोरी’

    Mon May 8 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) के रिलीज होने का आज तीसरा दिन है, लेकिन फिल्म को लेकर जारी विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कई एक्टर्स ने आगे आकर इस फिल्म को लेकर अपनी राय रखी है। इतने विवादों में फंसने के बावजूद फिल्म की ताबड़तोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved