मुंबई (Mumbai) भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का नया गाना ‘मलाई बरफ’ (Malāī barpha) इन दिनों धूम मचा रहा है, जिस वजह से कुछ ही दिनों में इस गाने में 3 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बना दिया है।
राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का यह गाना आज भी खूब सुना जा रहा है और शादी व अन्य पार्टियों में लोग इस गाने पर झूमते नजर आ जा रहे हैं। इस गाने की फैन फॉलोइंग महिला संगीत प्रेमियों के बीच भी खूब है। राकेश मिश्रा ने अपने इस गाने से एक बार फिर साबित कर दिया है कि भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। तभी नियमित अंतराल पर उनके एक से बढ़कर एक गानों को लोगों का प्यार मिलता है और गाने मिलियंस व्यूज को पार कर जाते हैं।
गाना ‘मलाई बरफ’ को राकेश मिश्रा ने भोजपुरी की खूबसूरत फीमेल वॉइस शिल्पी राज के साथ रिकॉर्ड किया है। इस गाने में राकेश मिश्रा के साथ पारुल ठाकुर नजर आई हैं, जिनकी केमिस्ट्री देखकर दर्शकों ने भी खूब सराहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved