मुंबई (Mumbai)। बादशाह और कैटरीना कैफ का गाना ‘काला चश्मा…’ (kaala chashma) आपने जरूर सुना होगा, लेकिन अब भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (bhojpuri music industry) में अपनी सुरमई आवाज और जानदार अभिनय से सब के दिलों में जगह बनाने वाले राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) भी अपना नया गाना ‘काला चश्मा…’ लेकर आए हैं। यह गाना रविवार को रिलीज हो किया गया है। रिलीज होते ही गाने ने धमाल मचा दिया है। राकेश मिश्रा का गाना ‘काला चश्मा…’ एकदम फ्रेश सॉन्ग है, जिसका कॉन्टेंट भी बादशाह के गाने से मिलता जुलता नहीं है। बावजूद इसके इस गाने ने भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के ऊपर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है।
राकेश मिश्रा के इस धमाकेदार गाने को टी सीरीज ने हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। यह गाना पूरी तरह से भोजपुरिया स्टाइल में हैं। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में सिमरन तिवारी नजर आ रही हैं, जिनके साथ राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। गाने में सिर्फ काला चश्मा ही नहीं अभिनेता और अभिनेत्री के साथ-साथ काले बुलेट में भी खूब रंग जमाया है। यही वजह है कि गाने को लोगों में खूब पसंद भी किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि काला चश्मा के हिंदी वर्जन में जहां खूब धमाल मचाया था, वही भोजपुरी में राकेश मिश्रा के काला चश्मा का भी जादू लोगों पर सर चढ़कर बोलने लगा है। गाने का एक पहलू यह भी है कि इसके गीतकार खुद राकेश मिश्रा है जबकि संगीतकार रौशन सिंह हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved