
इंदौर (Indore)। क्षेत्र क्र. 3 के लोकप्रिय विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय (Akash Kailash Vijayvargiya) ने आज नखराली ढाणी में अपनी विधानसभा के देवी अहिल्या मंडल (Devi Ahilya Mandal) के वार्ड 56,57,58 की हजारों महिलाओं के साथ मनाया राखी महोत्सव। बहनों में अपने लाड़ले विधायक भाई को राखी बांधने का उत्साह दिखा तो वही विधायक ने भी सहर्ष सभी बहनों से दोनो कलाइयों पर राखी बंधवाई। इस अवसर पर सभी बहनों ने विधायक विजयवर्गीय के साथ सुप्रसिद्ध भजन गायक गन्नू महाराज के भजनों पर नृत्य किया, कालबेलिया नृत्य, कटपुतली नाट्य का लुत्फ भी उठाया। इस मौके पर विधायक विजयवर्गीय के संग उनकी धर्मपत्नी सोनम विजयवर्गीय भी मौजूद थी। इस अवसर पर विधायक विजयवर्गीय ने कहा की हमारी विधानसभा 3 एक परिवार है और यह हमारा सौभाग्य है की इतनी सारी बहनों का आशीर्वाद हमे मिल रहा है। इसी आशीर्वाद के कारण हम इतनी जनसेवा कर पाते है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved