img-fluid

राखी सावंत ने वीडियो जारी कर दिया समन का जवाब, कहा- पहले पेंडिंग रेप केस सॉल्व करो

February 22, 2025

मुंबई। राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं। अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद में मिले समन को लेकर वीडियो जारी कर जवाब दिया है। राखी सावंत ने वीडियो में कहा कि मुझे समन भेजने कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें कहा मैं एक आर्टिस्ट हूं, मुझे पैसे देकर इंटरव्यू में बुलाया गया था। मैंने इंटरव्यू दिया। मैंने किसीको गालियां नहीं दीं। राखी सावंत के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है।

राखी सावंत ने वीडियो जारी कर दिया समन का जवाब
राखी सावंत का ये वीडियो Viral Bhayani ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में राखी सावंत कहती नजर आ रही हैं, “मुझे समन भेजने का मतलब नहीं है दोस्तों। आप मेरेको वीडियो कॉल करिए, मैं आपके सारे सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं एक आर्टिस्ट हूं, मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। मैंने इंटरव्यू दिया, किसीको गालियां नहीं दीं। तो मेरेको समन भेजने का मतलब क्या है?”



राखी बोलीं- पहले पेंडिंग रेप केस सॉल्व करो
उन्होंने आगे कहा, “पहले रेप के लंबित मामले सॉल्व करो। मैं तो भिखारन हूं, मेरे पास एक रुपया भी नहीं है कि आपको दे सकूं। मैं दुबई में रहती हूं, मेरे पास तो काम नहीं है। हर दिन लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है, उनके परिवारों के लिए कुछ करो। उनके गुनहगारों को पहले सजा दो। हमने तो कोई गुनाह नहीं किया, हम तो व्हाइट कॉलर हैं।”

राखी के वीडियो पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
राखी सावंत के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- ये सही बोल रही हैं। अपना टाइम इस पर क्यों वेस्ट करना जब असली समस्याओं पर बात करने की जरूरत है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- पता नहीं क्यों, लेकिन मुझे लगता है इस बार राखी सावंत ठीक बोल रही हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे लगता है पहली बार राखी सावंत कुछ ठीक बोल रही हैं।

Share:

  • महाशिवरात्रि पर काशी में 5 अखाड़े करेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन, एक साथ निकलेगी पेशवाई

    Sat Feb 22 , 2025
    बनारस। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर काशी (Kashi) में महाकुंभ जैसा नजारा (Mahakumbh like scene) देखने को मिलेगा। महाकुंभ में पहुंचे 13 में से पांच अखाड़े एक साथ विश्वनाथ दरबार (Vishwanath Darbar) में दर्शन करेंगे। एक साथ इनकी पेशवाई भी निकलेगी। दो आचार्य महामंडलेश्वर (Two Acharya Mahamandaleshwar) की अगुवाई में राजसी यात्रा हनुमानघाट एवं शिवाला से निकालेगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved