img-fluid

शादी की रात ही छोड़कर चले गए थे राखी सावंत के पति, जानिए वजह

January 08, 2021

बिग बॉस 14 में कई नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। घर में आए चैलेंजर के कारण ये शो और भी ज्यादा एंटरटेनिंग हो गया है। बिग बॉस के घर में पूर्व कंटेस्टेंट राखी सावंत चैलेंजर के तौर पर नजर आ रही हैं।
बुरे दौर से गुजर रहे इस शो में राखी ने संजीवनी बूटी का काम किया है। वह अक्सर घर में कोई न कोई ऐसी हरकत कर देती हैं कि लोग शो देखने पर मजबूर हो जाते हैं। राखी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के भी कई राज खोल रही हैं। हाल ही में राखी ने बताया कि उनके पति रितेश ने उन्हें चार बार तलाक की धमकी दी थी। 

बिग बॉस में दिखाया गया कि राखी सावंत गार्डन एरिया में बैठी हुई थीं। वहां उनके साथ अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली भी थीं। इस दौरान राखी ने कहा, ‘ए हमरे पतिदेव, जाओ तुमको तलाक देना है तो देख लो, दे देना। हम नहीं डरते तुमसे, जाओ।’
राखी की ये बात सुनकर अभिनव चौंक गए। इसके बाद उन्होंने राखी से इस तरह बोलने की वजह पूछी। तब राखी ने बताया था कि उन्होंने अपने पति को शादी के लिए तीन बार बुलाया था पर वह नहीं आए। राखी ने खुलासा किया कि शादी के महज तीन घंटे बाद ही रितेश ने उन्हें तलाक की धमकी दे दी थी। 

राखी ने बताया कि उनके पति रितेश शादी वाली रात ही उन्हें छोड़कर चले गए थे। राखी ने कहा कि मेरी मेकअप आर्टिस्ट ने मेरी शादी की बात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जिसके बाद ये आग की तरह फैल गई। मीडिया घर के बाहर जमा हो गया।
राखी ने कहा कि इस बात से उनके पति काफी नाराज हो गए क्योंकि वे किसी के सामने नहीं आना चाहते। इस वजह से रितेश ने राखी को चार बार तलाक की धमकी भी दे डाली। राखी ने आगे बताया कि तलाक की धमकी मिलने के बाद वह पति के सामने गिड़गिड़ाई थीं और उन्हें वादा किया कि वह किसी को कुछ नहीं बताएंगी, सब संभाल लेंगी।

Share:

  • Corona Vaccine लगवाने वाली पहली एक्ट्रेस है ये, शेयर किया एक्सपीरियंस

    Fri Jan 8 , 2021
    मुंबई। कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए अब देश भर मे वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है।  इस बीच बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बन, हम, गोपी किशन, आंखे, बेवफा सनम, खुदा गवाह जैसी हिट फिल्मों मे प्रदर्शन करने वाली 51  वर्षीय एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने हाल ही में वैक्सीन (Corona […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved