img-fluid

Raksha Bandhan 2023: लंदन, US, हांगकांग.. से बहनों से भेजी भगवान गणेश के लिए राखियां

August 30, 2023

उज्जैन (Ujjain)। धार्मिक नगरी उज्जैन (Religious city Ujjain) में रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan 2023) पर भगवान और भक्त के बीच भाई बहन का अनूठा रिश्ता विश्व भर में प्रसिद्ध है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों की महिला श्रद्धालुओं (Women devotees from foreign countries) ने भगवान श्री गणेश (Lord Shri Ganesh) को अपना भाई बना रखा है. वे अपने भाई के लिए रक्षाबंधन पर्व पर रखी के साथ मिठाई भेजने नहीं भूलती है. इसके अलावा सभी धार्मिक और मांगलिक कार्यों में भी अपने भाई को आमंत्रण भेजा जाता है।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के पीछे स्थित बड़ा गणपति मंदिर (Big Ganapati Temple) में कई अनूठी परंपराओं का पिछले कई दशकों से निर्वहन किया जा रहा है. मंदिर के पुजारी पंडित आनंद शंकर व्यास ने बताया कि भगवान श्री गणेश और भक्तों के बीच यहां अनूठा संबंध है।


उन्होंने बताया कि देश-विदेश की हजारों महिलाओं ने भगवान श्री गणेश को अपना भाई बना रखा है. इस बार कैलिफोर्निया, लंदन, हांगकांग, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड सहित कई देशों से भगवान श्री गणेश के लिए महिला श्रद्धालुओं ने राखी भेजी है. अमेरिका में रहने वाली महिला श्रद्धालु ने तो दो साड़ियां भी रिद्धि सिद्धि के लिए भेजी है. इसके अलावा वर्ष भर में होने वाले मांगलिक कार्यों को लेकर भी भगवान श्री गणेश को बाकायदा आमंत्रित किया जाता है।

123 साल पहले हुई थी मंदिर की स्थापना
बड़ा गणपति के पुजारी पंडित आनंद शंकर व्यास के मुताबिक 123 साल पहले भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई थी. महाकालेश्वर मंदिर के ठीक पीछे स्थित बड़ा गणपति मंदिर में देश भर के श्रद्धालु वर्ष पर आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. यहां पर देश के कोने-कोने से रक्षाबंधन पर राखी भेजी जाती है. महिला श्रद्धालु भगवान श्री गणेश को राखी के साथ अपनी भावनाएं प्रकट करने के लिए पत्र भी भेजती है. जिसमें वे लिखती है की भाभी रिद्धि सिद्धि को भी हमारा प्रणाम बोलना और उनके लिए साड़ियां भी भेजी जाती है।

Share:

  • Asia Cup 2023: एशिया कप आज से..., पाकिस्तान VS नेपाल के बीच पहला मैच

    Wed Aug 30 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। क्रिकेट फैन्स (Cricket fans) का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज आज (30 अगस्त) पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan Vs Nepal) के मुकाबले के साथ होगा। इस मैच में पाकिस्तानी टीम फेवरेट (Pakistani team favourite) मानी जा रही हैं और हो भी क्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved