img-fluid

Ram Charan हाथ में झोला थामे धुंध के बीच दिल्ली की सड़कों पर टहलते दिखे, जानिए मामला

December 21, 2025

डेस्क। दिल्ली (Delhi) की सर्दी (Winter) अपने शबाब पर है। कोहरे और धुंध के बीच रामचरण (Ram Charan) को हाल ही में दिल्ली की सड़कों पर चहलकदमी करते देखा गया। उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं। इस ठंड में एक्टर दरअसल शूटिंग (Shooting) के सिलसिले में पहुंचे हैं। वे अपनी आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ (Peddi) की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग लोकेशन से उनकी फोटोज लीक हो गई हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

रामचरण की फिल्म ‘पेद्दी’ का जब से अनाउंसमेंट वीडियो आया है, तब से लेकर इसके फर्स्ट-लुक पोस्टर और टीजर झलकियों तक, इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। इसका पहला गाना ‘चिकिरी चिकिरी’ रिलीज होते ही छा गया था। अब फिल्म के सेट से रामचरण की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें वे दिल्ली में शूटिंग करते नजर आ रहे हैं।


सेट से सामने आई राम चरण की शूटिंग की तस्वीरों ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। लीक तस्वीरों में दिख रहा है कि कड़ाके की ठंड में राम चरण दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। उनका लुक काफी रॉ और अलग दिखाई दे रहा है, जिससे साफ लगता है कि वह इस फिल्म में बिल्कुल अलग तरह का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म की दिल्ली शूटिंग से लीक हुईं फोटोज ने फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है। ऐसा लग रहा है कि राम चरण इस बार एक बिल्कुल नए अवतार में दर्शकों के सामने नजर आने वाले हैं। बता दें कि फिल्म ‘पेद्दी’ में रामचरण के अलावा जान्हवी कपूर, जगपति बाबू, शिवा राजकुमार और दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार हैं। इसका निर्देशन बुच्ची बाबू कर रहे हैं। यह फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Share:

  • दुर्लभ पृथ्वी खनन के लिए IREL की फंडिंग मजबूत करे सरकार, संसदीय समिति का अहम सुझाव

    Sun Dec 21 , 2025
    नई दिल्ली। संसदीय समिति (Parliamentary Committee) ने सरकार (Goverment) को सुझाव दिया है कि देश के भीतर दुर्लभ पृथ्वी खनिजों (Rare Earth Minerals) के खनन को बढ़ावा देने के लिए खनन कंपनी IREL को फंडिंग बढ़ाई जाए। आईआरईएल एक केंद्रीय कंपनी (Central Company) है, जो परमाणु ऊर्जा विभाग (Department of Atomic Energy) के तहत आती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved