img-fluid

लोकल चैनल पर टेलिकास्ट हुई राम चरण की फिल्म गेम चेंजर, भड़के प्रॉड्यूसर

January 16, 2025

मुंबई। राम चरण और कियारा आडवाणी (Ram Charan, Kiara Advani) की फिल्म गेम चेंजर हाल ही में रिलीज हुई है। इसके हफ्तेभर के भीतर ही फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई।

दरअसल, एक लोकल चैनल ने इस फिल्म के पायरेटेड वर्जन को दिखा दिया, जिससे बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं। इस पूरे विवाद पर फिल्म के प्रॉड्यूसर श्रीनिवास कुमार ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने इसे रोकने के लिए कड़ा ऐक्शन लेने की मांग की है।



प्रोड्यूसर का रिएक्शन
श्रीनिवास कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुधवार शाम को एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक यूजर ने फिल्म को दिखाए जाने का दावा किया था। उस पोस्ट में यूजर ने लोकल चैनलों और बसों पर टेलिकास्ट हो रहे फिल्म की फोटोज शेयर की थीं। श्रीनिवास ने लिखा, ‘इसे एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता, फिल्म चार-पांच दिन पहले ही रिलीज हुई है और अब ये लोकल केबिल चैनल और बसों पर टेलिकास्ट हो रही। गंभीर चिंता का विषय है। सिनेमा सिर्फ हीरो, डायरेक्टर या प्रॉड्यूसर के लिए नहीं है, यह तीन-चार सालों की मेहनत, डेडिकेशन और हजारों लोगों का सपना है।’

कड़ा कदम उठाने की मांग
उन्होंने आगे लिखा, ‘डिस्ट्रिब्यूटर्स, एग्जीबिटर्स पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में सोचें, जिनकी जिंदगी इस फिल्म की सक्सेस से जुड़ी हुई है। इस तरह की चीजें उनके कोशिशों और फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य पर असर डालती हैं। अब समय आ गया है कि सरकार को इसे खत्म करने के लिए कड़ा कदम उठाना चाहिए।

बता दें कि गेम चेंजर मूवी 10 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है। यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर मूवी है, जिसे मिक्स से पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं। फिल्म ने शुरुआत अच्छी की है और भारत में अब तक 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म का एचडी प्रिंट भी ऑनलाइन लीक हो चुका है और यहां तक कि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही मुख्य सीन वाले प्वाइंट्स भी लीक हुए हैं। प्रॉड्यूसर दिल राजू ने भी साइबर पुलिस में ऑनलाइन लीक किए जाने के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

Share:

  • बिहार : तेजस्वी ने मोहन भागवत पर लगाया शहीदों के अपमान का आरोप, पूछा- कोई दलित RSS प्रमुख क्यों नहीं बना

    Thu Jan 16 , 2025
    पटना । बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने आज़ादी के करोड़ों मतवालों, दीवाने देशभक्तों, असंख्य शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का घोर अपमान किया है। इसके अलावा तेजस्वी यादव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved