img-fluid

देश में बमुश्किल 10 फीसदी तक पहुंची राम चरण की गेमचेंजर, मेकर्स ने बताया विदेश में हिट हुई फिल्म

January 11, 2025

मुंबई। साउथ सिनेमा में हर सितारे को एक अलग विशेषण देने की परंपरा में राम चरण को ग्लोबल स्टार कहकर परदे पर इंट्रोड्यूस कराया जाता है। लगता है उनकी नई फिल्म ‘गेम चेंजर’ बनाने वालों ने इसे अक्षरश: सत्य मान लिया है। 450 करोड़ रुपये की मेकिंग और करीब 50 करोड़ रुपये के प्रचार खर्च के साथ रिलीज हुई फिल्म रिलीज के पहले दिन देश भर में बमुश्किल 51.25 करोड़ रुपये अंतिम आंकड़ों के मुताबिक कमा सकी है। लेकिन इसके मेकर्स का दावा है कि फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ रुपये कमाकर हिट होने के लिए पहले दिन के 20 फीसदी अनिवार्य कलेक्शन से कहीं ज्यादा कमाई कर ली है।


फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने शुक्रवार 10 जनवरी को रिलीज होकर अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म ने हिंदी में सिर्फ सात करोड़ रुपये कमाए हैं और हिंदी दर्शकों की शुक्रवार को फिल्म देखने को उमड़ी भीड़ शनिवार से ही छंटती नजर आ रही है। फिल्म को तेलुगु दर्शकों का भी खास प्यार नहीं मिला और वहां फिल्म सिर्फ 42 करोड़ रुपये ही कमा सकी। फिल्म का कन्नड़ और मलयालम संस्करण भी फ्लॉप है, जहां फिल्म की बस 15 लाख रुपये की कमाई हुई है। फिल्म के निर्देशक शंकर की मूल भाषा तमिल में फिल्म ने सिर्फ 2.10 करोड़ रुपये कमाए।

लेकिन, फिल्म बनाने वालों ने अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ के पहले दिन ही तमाम रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है। फिल्म निर्माताओं ने एक रिलीज जारी करके अपनी फिल्म की ग्लोबल कमाई 186 करोड़ रुपये बताई है। फिल्म ने भारत में कितनी कमाई और ग्लोबल कमाई में किस देश की कितनी हिस्सेदारी है, ये पूछने पर इसका विवरण फिल्म निर्माता कंपनी नहीं बता पाई। फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शनिवार की टिकट बिक्री बहुत असाधारण नजर नहीं आ रही है।

Share:

  • 'पत्नी के साथ पति का अप्राकृतिक यौन संबंध बनना अपराध नहीं', कोर्ट का बड़ा फैसला

    Sat Jan 11 , 2025
    ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) की विशेष कोर्ट (Special Court) ने पति (Husband) द्वारा पत्नी (Wife) के साथ धारा-377 यानी अप्राकृतिक यौन संबंध (Unnatural Sexual Relations) बनाने के मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि पति का पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना अपराध नहीं है। कोर्ट ने अपने आदेश में मध्यप्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved