मुंबई। राम चरण और उपासना (Ram Charan and Upasana) ने गुरुवार को ही अनाउंस किया कि वे दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं। इस खबर को सुनकर सभी काफी खुश थे। हालांकि जब ये खबर वायरल होने लगी तो फिर कहा जाने लगा कि इस बार उपासना ट्विन्स बेबीज (Twins Babies) को लेकर प्रेग्नेंट हैं यानी दोनों के 2 बेबी आने वाले हैं। अब ये खबर पक्की हो गई है। राम चरण की टीम ने इसे कन्फर्म कर दिया है। इसके अलावा उपासना की मां ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसे कन्फर्म किया है।
राम की टीम ने कहा कि ट्विन्स के साथ ये कपल अब परिवार में 2 नए मेंबर्स लेकर आने वाले हैं।
उपासना की मां ने भी कहा 2 बच्चे आएंगे
वहीं उपासना की मां ने लिखा, दिवाली इस बार डबल धमाका लेकर आई है क्योंकि मैं और अनिल अगले साल राम और उपासना के ट्विन्स बेबीज का वेलकम करने वाले हैं। जल्द मैं 5 बच्चों की नानी बन जाऊंगी।
वहीं उपासना ने अपने बेबी शॉवर का वीडियो शेयर कर लिखा था, ‘इस दिवाली डबल सेलिब्रेशन होगा, डबल प्यार और डबस आशीर्वाद के साथ।’
बता दें कि राम और उपासना ने साल 2012 में शादी की थी। दोनों की शादी काफी ग्रैंड थी जिसके चर्चे काफी समय तक रहे थे। इसके बाद साल 2023 में दोनों बेटी के पैरेंट्स बने।
राम की प्रोफेशनल लाइफ
राम की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म पेड्डी में नजर आने वाली हैं। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें उनके साथ शिव राजकुमार, जाह्नवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू अहम किरदार में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved