img-fluid

दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर संदीप वांगा के विवाद में कूदे राम गोपाल वर्मा, एक्टर्स को लेकर कही ये बात

July 14, 2025

डेस्क। राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Director Sandeep Vanga) के बीच हुए विवाद (Controversy) पर राम गोपाल वर्मा ने अलग ही बात कही है।

राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि 23 घंटे काम करना चाहता हूं। वहीं एक्टर कह सकता है कि वह सिर्फ एक घंटे काम करना चाहता है। यह उनका फैसला है। लेकिन एक इंसान दूसरे इंसान को किसी काम के लिए कैसे मजबूर कर सकता है? और वे एक-दूसरे के साथ काम करने या न करने पर सहमत हो सकते हैं। मगर इस बात को बाद में बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।’ यह बयान राम गोपाल वर्मा ने संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण के बीच हुए विवाद को लेकर दिया है।


दीपिका पादुकाेण ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में काम करने के दौरान 6 से 8 घंटे की ही शूटिंग करने की डिमांड रखी। इसका कारण यह था कि वह अपनी बेटी दुआ को भी समय देना चाहती थी तो और पूरा वक्त शूटिंग पर नहीं रहना चाहती थीं। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘स्पिरिट’ से रिप्लेस कर दिया, उनकी जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया। संदीप रेड्डी ने बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट भी की थी, जिसमें दीपिका को भला-बुरा भी कहा था। इसके बाद ही इस विवाद से तुल पकड़ा और कई लोगों का साथ दीपिका पादुकोण को मिला।

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Jul 14 , 2025
    महापौर परिषद की बैठक से क्यों गायब हो गए सदस्य? इंदौर नगर निगम की महापौर परिषद की बैठक पिछले दिनों आयोजित की गई। इस बैठक से हमेशा मौजूद रहने वाले निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, राजेश उदावत और नंदकिशोर पहाडिय़ा गायब हो गए। यह तीनों सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे। एक सदस्य जीतू यादव पहले ही इस्तीफा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved