
मुंबई। रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया के हॉट टॉपिक में से एक हैं। एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक के लिए लाइमलाइट में बनी रहती हैं। साक्षी अक्सर अपने इंस्टा पर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। पोस्ट सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में तेजी से वायरल हो जाते हैं। आज साक्षी चोपड़ा किसी और वजह से सुर्खियां बटोर रही है। जी हां, एक्ट्रेस ने एक के रियलिटी शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगया है।
Sakshi Chopra ने एक पोस्ट में शो में अपने एक्सपीरियंस की डिटेल शेयर की और आरोप लगाया कि उनका शूटिंग के दौरान शोषण हुआ है। रामानंद सागर के बेटे मोती सागर की बेटी साक्षी ने कहा कि उनके कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उन्हें अपनी मां के साथ रोजाना एक फोन कॉल करने की इजाजत थी, लेकिन जब उन्होंने सेट पर शो मेकर्स के बारे में कुछ खुलासे करने की कोशिश की, तो उनका फोन छीन लिया गया। साक्षी चोपड़ा ने मेकर्स पर अनकंफर्टेबल सीन करने के लिए भी आरोप लगाया है। साक्षी का कहना है कि ये सीन उनसे जबरदस्ती मेकर्स ने कराए हैं।
साक्षी ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन दिया, ‘सेक्सुअल हैरेसमेंट, मैंने इस शो को केवल इसलिए साइन किया था क्योंकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में मां को कॉल करने का वादा किया गया था। नेटफ्लिक्स ने एक साल से ज्यादा समय तक मुझे परेशान किया कुछ टीम मीटिंग भी हुई थई, क्योंकि मैंने शुरू में इस शो के लिए इनकार कर दिया था। मुझे काफी कॉल और मैसेज किए गए। मुझे ये विश्वास दिलाया की सब कुछ अच्छे से हो जाएंगा आपको कोई पेरेशानी नहीं होगी। मुझे गुमराह किया गया था कहा गया था कि यह केवल एक गेम शो है जिसमें सिंगिंग, कंटेंट मेकिंग जैसे एंटरटेनिंग टास्क हैं कोई गॉसिप नहीं, कोई ड्रामा नहीं, केवल गेम है। उन्होंने हमें खाना नहीं दिया।’ एक्ट्रेस ने मेकर्स पर उन्हें मेंटली टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved