
अयोध्या: रामानंद सागर के रामायण सीरियल की सीता दीपिका ने कहा बताया कि हिंदुस्तान सनातनी होता जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद संभालने के बाद इसका यह रूप देखने को मिला है. दीपिका ने कहा इसका खुले हाथ से हमें स्वागत करना चाहिए.
बता दें कि फिल्म अभिनेत्री दीपिका अपनी सीरियल की शूटिंग के सिलसिले में आज धर्मनगरी अयोध्या पहुंची थीं. यहां उन्होंने राम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला के दर्शन किया. रामलला की आरती उतारी. उसके बाद सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी पर पवन पुत्र बजरंगबली का आशीर्वाद लिया.
अयोध्या पहुंची दीपिका ने कहा कि पहली बार मुझे अवसर मिला है अयोध्या आने का. प्रभु राम के दर्शन कर मन प्रफुल्लित है. ऐसा लग रहा है कि मेरा जीवन धन्य हो गया. उन्होंने कहा कि वास्तव में विराजमान भगवान रामलला की प्रतिमा बहुत तेजस्वी है.
दीपिका ने बताया कि धरतीपुत्र नंदिनी मेरी सीरियल है. कल से हमलोग धर्मनगरी अयोध्या में शूटिंग करेंगे. इस सीरियल में अयोध्या के परिवार के बारे में दिखाया जाएगा. आगामी चार-पांच दिन हम अयोध्या में ही रहकर शूटिंग करेंगे. आने वाले 1 महीने में धरतीपुत्र नंदिनी रिलीज हो जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved