img-fluid

जापानी समेत कई विदेशी भाषाओं में डब होगी ‘रामायण’, श्लोक और भजन के साथ यह प्रयोग करेंगे मेकर्स

July 27, 2025

डेस्क। फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) पर जोर-शोर से काम चल रहा है। फैंस इसके हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दावा है कि यह फिल्म (Movie) कई भौगोलिक और भाषाई सीमाओं को पार करेगी। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) राम के रूप में नजर आएंगे जबकि साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता के किरदार में होंगी। खबर है कि यह फिल्म जापानी (Japanese) समेत कई विदेशी भाषाओं (Foreign Languages ​) में डब होगी।


फिल्म के निर्माताओं ने एलान किया है कि एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण’ पूरी दुनिया में कई भाषाओं में रिलीज होगी। बड़े बजट की यह फिल्म अंग्रेजी और जापानी समेत कई दूसरी विदेशी भाषाओं में डब होगी। हालांकि इस दौरान यह फैसला किया गया है कि फिल्म में जो श्लोक और भजन रहेंगे वह मूल भाषा में ही रहेंगे। ऐसा इसलिए ताकि उनकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रामाणिकता को बनाए रखा जाए।

इस फिल्म से जुड़े निर्माता नमित मल्होत्रा, जिन्होंने पहले ‘ड्यून’ और ‘द डार्क नाइट’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों पर काम किया है ने कहा है कि यह फिल्म एक मिसाल बनेगी। उन्होंने हाल ही में एक बयान में कहा ‘हमारी फिल्म ड्यून और अवतार जैसी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होगी।’

बताया जाता है कि यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। दावा है कि इसका प्रोडक्शन आधुनिक तकनीक और वैश्विक स्तर का होगा। इसका बजट 4000 करोड़ रुपये तक हो सकता है। फिल्म के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है। रामायण का पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 को रिलीज हो सकता है।

Share:

  • HDFC कर्मचारी ने रचा फ्रॉड, ग्राहक को बनाया 10 लाख का कर्जदार; खुद उड़ाता रहा ऐश

    Sun Jul 27 , 2025
    सीहोर। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में एक चौंकाने वाला फ्रॉड (Fraud) सामने आया है। गंगा आश्रम स्थित शाखा में खाता (Account) खुलवाने पहुंचे एक ग्राहक (Customer) के साथ खुद बैंक के कर्मचारी (Employee) ने विश्वासघात (Betrayal) किया। कर्मचारी मनोज पटले ने ग्राहक के दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए उसके नाम से फर्जी क्रेडिट कार्ड (Credit […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved