मुंबई। बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म कही जाने वाली रामायण (Ramayana) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। फैंस के इस इंतजार के बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महाराष्ट्र के सीएम फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि ये फिल्म ग्लोब की सबसे बढ़िया फिल्म होगी।
महाराष्ट्र के सीएम ने की रामायण की तारीफ
देवेन्द्र फडणवीस मुंबई में हो रहे वेव्स 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस मौके पर देवेन्द्र फडणवीस ने रामायण फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा से बात की। महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो कह रहे हैं- “मुझे लगता है कि जैसा कि आपने कहा हम दुनिया के सबसे पुराने कहानीकार हैं।
हमारी आर्ट, ड्रामा, म्यूजिक बहुत पुराना है, और हम बस इसे नई टेकनोलॉजी के साथ जोड़ना चाहते थे, और मुझे लगता है कि आप यही कर रहे हैं। तो कल जब मैं पीएम मोदी के साथ आपके पवेलियन पहुंचा, मैं रामायण की उस क्वालिटी को देखकर हैरान था जो आप बना रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारी नई जनरेशन को कहानी बताने का यही तरीका है, और मुझे लगता है जो आप बना रहे हैं वो ग्लोब में सबसे अच्छा होगा।”
दो पार्ट में रिलीज होगी रामायण
नितेश तिवारी की रामयण दो हिस्सों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला पार्ट दिवाली के मौके पर साल 2026 में रिलीज होगा। वहीं, फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2027 में दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved