
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी से बात की उनके बयान पर गंभीर नाराजगी जताई। ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी को फटकार लगाने के बाद उन्हें भाषा की मर्यादा का ध्यान रखने की चेतावनी भी दी।
दरअसल बृहस्पतिवार को लोकसभा जब रमेश बिधूड़ी अपनी बात रख रहे थे उसी समय दानिश अली ने टोका-टाकी शुरू कर दी। इससे नाराज होकर रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। रमेश बिधूड़ी की इस हरकत से विपक्षी दल भी नाराज हैं। वहीं पार्टी के अंदरखाने भी बिधूड़ी के इस बयान की निंदा हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved