img-fluid

रमेश बिधूड़ी की मुश्किलें बढ़ीं! लोकसभा स्पीकर की फटकार के बाद अब पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया

September 22, 2023

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी से बात की उनके बयान पर गंभीर नाराजगी जताई। ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी को फटकार लगाने के बाद उन्हें भाषा की मर्यादा का ध्यान रखने की चेतावनी भी दी।


दरअसल बृहस्पतिवार को लोकसभा जब रमेश बिधूड़ी अपनी बात रख रहे थे उसी समय दानिश अली ने टोका-टाकी शुरू कर दी। इससे नाराज होकर रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। रमेश बिधूड़ी की इस हरकत से विपक्षी दल भी नाराज हैं। वहीं पार्टी के अंदरखाने भी बिधूड़ी के इस बयान की निंदा हो रही है।

Share:

  • जिसका कई दशकों से इंतजार था, वो सपना अब सच हुआ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Fri Sep 22 , 2023
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि जिसका कई दशकों से इंतजार था (That was Awaited for Many Decades), वो सपना अब सच हुआ (The Dream has Now Come True) । पूरे देश की माताएं-बहनें खुशी मना रही हैं। हम सबको आशीर्वाद दे रही हैं। वे महिला आरक्षण से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved