
भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने जमकर निशाना साधा है. बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह पत्थरबाजों को भटका हुआ बताकर उन्हें संरक्षण देने का काम करते हैं. भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्विटर पर ट्वीट किया, ”जिहादियों को गरीब बता कर आप जिस दिशा में बहस को मोड़ना चाहते हैं वह सर्वविदित है. BMW कार से घूमने वाला कबाड़ी अंसार गरीब मुसलमान नहीं जिहादी है. जिहादियों को भटका हुआ और गरीब मुसलमान बता कर आप बहुत संरक्षण दे चुके, अब वो दिन लद गए.”
उन्होंने आगे अपने ट्वीट में ये भी लिखा, ”मैं भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते दिग्विजय सिंह के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं, साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan) जी से मांग करता हूं कि पुलिस को निर्देश दें कि वो दिग्विजय सिंह से तथाकथित शिकायतकर्ता की जानकारी लेकर जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करें.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved