img-fluid

Ramiz Raja का छलका दर्द, कहा- ’17 बंदे PCB ऑफिस में घुसे, सामान तक नहीं लेने दिया’

December 27, 2022

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कायापलट हो गई है। रमीज राजा (Ramiz Raja) को पीसीबी चीफ के पद से हटाकर नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया चेयरमैन बना दिया गया है। इस बीच रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वापसी कर ली है और फैंस से मुखातिब होते हुए उनका दर्द छलका है। फैंस के साथ बातचीत के दौरान रमीज राजा काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए।

सुबह 9 बजे कर दिया हमला: रमीज राजा ने कहा ऐसा इन्होंने हमला किया क्रिकेट बोर्ड में आकर कि मुझे मेरा सामान भी नहीं लेने दिया गया। ये आए हैं सुबह 9 बजे 17 बंदे दनदनाते फिर रहे थे क्रिकेट बोर्ड में। ऐसा लगा कि कोई FIA का छापा पड़ गया है। मेरे खिलाफ इन्होंने अचानक से हमला किया। दरअसल इन लोगों का क्रिकेट में कोई इंटरेस्ट है ही नहीं। ये आते हैं बस चौगाहट के लिए आते हैं।

इंटरनेशनल फॉरम में मुद्दा उठाने की दी धमकी: सारी दुनिया में ये सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है कि आप संविधान ही बदल दें किसी बंदे को एडजस्ट करने के लिए। ये मैंने आज तक दुनिया में कहीं नहीं होते देखा। मैं MCC क्रिकेट का मेंबर हूं अभी मैं ऑक्सफर्ड में जाकर भी लेक्चर दे रहा हूं। वहां पर भी इंटरनेशनल फॉरम के ऊपर में इस मुद्दे को उठाउंगा कि ये क्या मजाक हो रहा है हमारी क्रिकेट के साथ।


कम से कम इज्जत के साथ रवाना करते: मिडिल ऑफ द सीजन ये सब आपने कर दिया जब अन्य टीमें पाकिस्तान आ रही हैं। फिर आपने चीफ सिलेक्टर बदल दिया। मेरे कहने का पॉइंट इतना है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेली हुई है। कम से कम इज्जत के साथ आप लोगों को रवाना करते। मैनें टेस्ट क्रिकेट खेली हुई है ऐसी चीजें जब होती हैं तब दिल दुखता है। ऐसा लगता है कि कोई मसीहा आ गए हैं जो क्रिकेट को पता नहीं कहां से कहां ले जाएंगे।

मेरा कार्यकाल 3 साल का था: ये सवाल ही नहीं पैदा होता है कि ये (नजम सेठी) क्रिकेट की तरक्की के लिए आए हैं। बस इनको शौक है कि इन्हें किसी तरह से लाइमलाइट मिल जाए बस। इन्होंने ना कभी क्रिकेट खेली हुई ना कभी बैट उठाया है बस इन्हें चेयरमैन बना दिया गया है। आपको तब हटाया गया जब आपका 3 साल का कार्यकाल है। ये तरीका नहीं है क्रिकेटर्स को इस तरह से ट्रीट करने का। ऐसे में हमारे क्रिकेट की बरबादी होगी।

Share:

  • केरल: सौतेली बेटी का यौन उत्पीड़न करता था शख्‍स, कोर्ट ने सुनाई 19 साल की सजा

    Tue Dec 27 , 2022
    तिरुवनंतपुरम। सौतेली बेटी (step daughter) के यौन उत्पीड़न मामले (sexual harassment cases) में केरल की एक अदालत ने एक व्यक्ति को 19 साल के कारावास की सजा सुनाई है। मामला इडुक्की जिले के चेम्पकाप्पारा का है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी सौतेली बेटी के साथ अलग-अलग दिनों में दो बार उसका यौन उत्पीड़न किया। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved