
भोपाल। बीजेपी (BJP) अपना स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मना रही है। पार्टी का दावा है कि प्रदेश में 64523 बूथों पर हो रहे कार्यक्रमों में 1 लाख कांग्रेस या दूसरे दलों के लोग BJP जॉइन करेंगे। BJP के इस दावे पर विपक्षी दलों के नेताओं का कहा कि ”हम BJP से ये पूछना चाहता हूं कि आप ही लोग ये कहते थे कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए लोग नहीं हैं। अब जिस पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए नेता नहीं हैं, तो आप कौन से 1 लाख कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल कर रहे हैं।’
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज उज्जैन के घटि्टया से पूर्व विधायक रामलाल मालवीय (Former MLA from Ghattiya Ramlal Malviya) समेत 3 दर्जन से अधिक कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो गए। 3 बार के विधायक मालवीय, दिग्विजय सिंह के भरोसेमंद और करीबी माने जाते रहे हैं। वे 6 बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़े। रिटायर डिप्टी कलेक्टर रमेश चंद्र सक्सेना ने भी भाजपा की सदस्यता ली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved