img-fluid

रामलला के वस्त्र ठंड के अनुसार हो रहे तैयार, चार पीढ़ियों की परंपरा को आगे बढ़ा रहे भगवत प्रसाद

January 04, 2024

अयोध्या (Ayodhya)। वशिष्ठ कुंड (Vashishtha Kund) के पास रामलला के दर्जी भगवत प्रसाद पहाड़ी (Ramlala’s tailor Bhagwat Prasad Pahari) की मशीनों की खटर-पटर जारी है। ठंड के बाद भी नजर भगवान के कपड़ों की फिटिंग (fitting of god’s clothes) पर है। कहीं से कोई धागा निकला न रह जाए। थोड़ी सी कमी होते ही कपड़े को हटाकर दूसरा कपड़ा लग रहा है। सिलाई मशीन के साथ ही उतनी ही तेजी से अंगुलियां भी कपड़ों पर फिर रही हैं।


भगवत प्रसाद कहते हैं, 31 दिसंबर से ही हम भगवान के विग्रहों के लिए कपड़े तैयार करने में लगे हुए हैं। बेटे और बहुएं भी पूरी जिम्मेदारी से जुटी हैं। हमारी पीढ़ियों का सौभाग्य है कि भगवान श्रीराम और उनके भाइयों के कपड़े तैयार करने का अवसर मिला है। हमारी चौथी पीढ़ी इस काम में लगी हुई है। उनके बाबा रामशरण ने भगवान के वस्त्र सिलने की शुरुआत की। पिता बाबूलाल ने आगे बढ़ाया। अब वह भाई और तीनों बेटे इस काज में जुटे हैं।

भगवत कहते हैं, प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। उस दिन सोमवार पड़ रहा है और दिन के अनुसार तो हमने सफेद वस्त्र तैयार किए हैं, लेकिन हो सकता है कि भगवान को पीतांबर वस्त्र धारण कराए जाएं। इसलिए पीले वस्त्र भी तैयार कर रहे हैं।

ठंड के अनुसार बनाए जा रहे कपड़े
भगवत ने बताया, रामलला के लिए दिन के अनुसार अलग-अलग रंग के वस्त्र तैयार कर रहे हैं। ठंड को देखते हुए सात रंगों के अलग-अलग मखमल के कपड़े तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रामजन्मभूमि के भूमि पूजन के दौरान भगवत ने भगवान के लिए हरे रंग के वस्त्र तैयार किए थे।

Share:

  • अमेरिका में बढ़ी नफरती हिंसा, मस्जिद के बाहर इमाम को मारी ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

    Thu Jan 4 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अमेरिका के न्यू जर्सी (new jersey usa)राज्य के नेवार्क शहर में एक इमाम (priest)की गोली मारकर हत्या (kill by killing)कर दी गई है। इमाम को बुधवार (स्थानीय समयानुसार) नेवार्क में एक मस्जिद (a mosque in newark)के बाहर सुबह 6 बजे के करीब गोली मारी गई थी। इमाम को घायल अवस्था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved