img-fluid

राणा दग्गुबत्ती और पुलकित सम्राट की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ मकर संक्रांति पर होगी रिलीज

October 22, 2020

राणा दग्गुबत्ती और पुलकित सम्राट की आगामी फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ काफी समय से चर्चा में हैं। ‘हाथी मेरे साथी’ जंगल पर आधारित एडवेंचर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में राणा दग्गुबत्ती और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दी है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी।

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1318806473955188737?s=20
तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा-‘ राणा दग्गुबत्ती और पुलकित सम्राट की फिल्म हाथी मेरे साथी ‘elephant my friend’ साल 2021 में मकर संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित है। इरोस मोशन पिक्चर द्वारा निर्मित यह फिल्म 2021 में मकर संक्राति के मौके पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।’

फिल्म में राणा दग्गुबती के किरदार का नाम बनदेव है। फिल्म में राणा के अलावा पुलकित सम्राट, जोया हुसैन और श्रिया पिलगांवकर भी हैं। फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ ‘elephant my friend’ की कहानी असम के काजीरंगा में हाथी गलियारों को घेरने वाले मनुष्यों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी से प्रेरित हैं। इस फिल्म का नाम तमिल भाषा में ‘कादन’ और तेलुगु भाषा में ‘अरन्या’ रखा गया है।
इरोस मोशन पिक्चर द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन प्रभु सोलोमन ने किया है। यह फिल्म इसी साल 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण यह समय से रिलीज नहीं हो पाई। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म को अगले साल मकर संक्रांति पर रिलीज करने का फैसला लिया है। इसके पहले 1971 में राजेश खन्ना की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ भी इस टाइटल पर बनी थी। हालांकि यह फिल्म राजेश खन्ना की फिल्म का रीमेक नहीं है।

Share:

  • ब्राजील में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 155000 लोगों की मौत

    Thu Oct 22 , 2020
    ब्रासीलिया ।ब्राजील में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 566 मरीजों की मौत के साथ ही यहां इससे मरनो वालों की संख्या 155403 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 24818 टेस्ट किए गए और अबतक कुल 5298772 टेस्ट किए जा चुके हैं। ब्राजील में गत 26 फरवरी को कोरोना का पहला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved