img-fluid

राणा को कन्कशन सबस्टीट्यूट के तौर पर प्लेइंग XI में मौका, फैसले पर बवाल, जानें क्या कहते हैं नियम?

February 01, 2025

नई दिल्‍ली । ड्रेसिंग रूम (dressing rooms)में आराम फरमा रहे हर्षित राणा (Harshit Rana)ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि उनका टी20 डेब्यू (T20 debut)इस तरह होगा। भारत और इंग्लैंड (India and England)के बीच शुक्रवार, 31 जनवरी को 5 मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला गया। इस मैच में राणा को शिवम दुबे के कन्कशन सबस्टीट्यूट के रूप में डेब्यू करने का मौका मिला। राणा स्टार्टिंग प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे, मगर जब बैटिंग के दौरान शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लगी तो राणा को बतौर कन्कशन सबस्टीट्यूट प्लेइंग XI में मौका मिला।


राणा ने 8वें ओवर में मैदान पर आकर तुरंत प्रभाव डाला और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का कैच लिया, जो आउट होने के बाद खुश नहीं थे और इंग्लैंड के डगआउट में कोचिंग स्टाफ से बात की। राणा के मैदान पर होने से भारत के पास एक्सट्रा बॉलर का ऑपशन था, कोलकाता नाइट राइडर्स के इस तेज गेंदबाज ने 12वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन का विकेट लेकर तुरंत कमाल कर दिया।

इसके बाद 16वें ओवर में उन्होंने फिर से कमाल दिखाया जब उन्होंने जैकब बेथेल को मात्र 6 रन पर आउट कर दिया। उन्होंने अपना तीसरा विकेट जेमी ओवरटन को 19 रन पर आउट करके लिया। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 33 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए।

हर्षित राणा के इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के गलियारों में बवाल मचा। सवाल उठने लगे कि कैसे एक तेज गेंदबाज एक ऑलराउंडर का कन्कशन सबस्टीट्यूट बन सकता है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक्स पर पोस्ट किया, “कैसे एक गेंदबाज एक बल्लेबाज की जगह ले सकता है जो पार्ट टाइम गेंदबाजी करता है

क्या कहता है कन्कशन का नियम

कन्क्शन रिप्लेसमेंट के लिए ICC खेल शर्तों के नियम 1.2.7.3 में कहा गया है “ICC मैच रेफरी को आमतौर पर कन्कशन रिप्लेसमेंट अनुरोध को मंजूरी देनी चाहिए यदि रिप्लेसमेंट एक समान खिलाड़ी है, जिसके शामिल होने से मैच के शेष भाग में उसकी टीम को अत्यधिक लाभ नहीं होगा।”

नियम 1.2.7.7 में कहा गया है “किसी भी कन्कशन रिप्लेसमेंट अनुरोध के संबंध में ICC मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होगा और किसी भी टीम को अपील का कोई अधिकार नहीं होगा।”

बता दें, भारत के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में एक टी20 मैच के दौरान रविंद्र जडेजा के कन्कशन सबस्टीट्यूट के रूप में युजवेंद्र चहल आए थे और तीन विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

Share:

  • शंभू बॉर्डर पर आंदोलन के बीच एक और किसान की मौत, कमेटी ने की मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग डल्लेवाल को बुखार

    Sat Feb 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । हरियाणा और पंजाब (Haryana and Punjab) को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर कई महीनों से किसानों (Farmers) का आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन के बीच एक और किसान की मौत हो गई है। अमृतसर के गांव कक्कड़ के किसान प्रगट सिंह प्रगट सिंह अचानक गिर गए। उन्हें अस्पताल लाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved