लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। एक तरफ जहां फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर फिल्म के प्रमोशन के लिए विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) पहुंचे हुए हैं । वहीं मेकर्स ने अब इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज का भी ऐलान कर दिया है।मंगलवार को मेकर्स ने ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के ट्रेलर के रिलीज डेट की घोषणा करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर इसी महीने 15 जून को रिलीज होगा। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का एक नया टीजर भी जारी किया है, जिसमें फिल्म के सभी महत्वपूर्ण किरदारों की झलक है।
अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म को करण जौहर, रणबीर कपूर, अपूर्व मेहता और नामित मुखर्जी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद साथ में यह पहली फिल्म है इससे पहले दोनों फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में कुछ क्षण के साथ में नजर आये थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved