मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म रामायण (Ramayana) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। शो की तैयारी के लिए रणबीर ने नॉनवेज और शराब छोड़ दी, ऐसे कई दावे सोशल मीडिया पर आ चुके हैं। अब नेटफ्लिक्स शो डाइनिंग विद कपूर्स देखने कई दर्शकों के सामने उन दावों पर क्वेश्चन मार्क लग रहा है। इस शो में रणबीर उनके फैमिली लंच का हिस्सा थे जिसके मेन्यू में ज्यादातर चीजें नॉन-वेज थीं। अब सोशल मीडिया पर पर रणबीर की पीआर टीम पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
नेटफ्लिक्स शो डाइनिंग विद कपूर्स चर्चा में है। इसमें राज कपूर का खानदान उनकी 100वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में इकट्ठा है। सब साथ में मिलकर हंसी-मजाक करते और खाना खाते हैं। शो में करीना, करिश्मा, रणबीर, आदर जैन, अगस्त्या नंदा, नव्या नंदा सहित कपूर फैमिली से जुड़े कई लोग मौजूद थे। इस लंच के मेन्यू में फिश करी, जंगली मटन और पाया जैसी डिशेज थीं और रणबीर कपूर भी अपने परिवार के साथ खाना खाते दिखाई दिए। हालांकि मेन्यू में मैक ऐंड चीज और दाल भी थी। रणबीर को शो में नॉनवेज खाते नहीं दिखाया गया, वह मैक ऐंड चीज खाते ही दिखे हैं। हालांकि वह लंच टेबल पर थे और अब अब उनकी ट्रोलिंग हो रही है।
क्या है सोशल मीडिया बज
अब सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जा रहा है। Reddit पर पोस्ट किया गया है, रणबीर कपूर के पीआर ने झूठ बोला कि वह रामायण की शूटिंग के वक्त हर तरह का मांस खाने से बच रहे हैं जबकि डाइनिंग विद कपूर्स में हमने देख लिया कि वो सारे दावे झूठ के सिवा और कुछ नहीं हैं। एक कमेंट है, रणबीर कपूर की पीआर टीम ने दावा किया कि उन्होंने रामायण में भगवान राम का रोल निभाने के सम्मान में नॉन वेज छोड़ दिया लेकिन वह अपने परिवार के साथ फिश करी, मटन और पाया का मजा लेते देखे गए। रणबीर कपूर का पीआर बॉलीवुड में सबसे इफेक्टिव है।
लोगों ने किया ट्रोल
इस पर एक कमेंट है, मुझे याद है जब इस तरह के आर्टिकल आए तो रणबीर का पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बोला था कि उन्हें बीफ बहुत पसंद है, इसकी और इसकी वाइफ की पीआर टीम एकदम मूर्ख है। एक ने लिखा है, कल आर्टिकल आएगा कि रणबीर को अलग खाना दिया गया था क्योंकि वह फिल्म की वजह से ये सब ना खाने की कसम खा चुके हैं। इस पर किसी ने लिखा है कि यह भी आ सकता है कि रणबीर का खाना अलग किचन में बना और यह शो रामायण से शूट के पहले का है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved