मुबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (Bads of Bollywood) जमकर सुर्खियां बटोर रही है। इस सीरीज में रणवीर सिंह, इमरान हाशमी, आमिर खान, एसएस राजामौली से लेकर सलमान खान जैसे एक्टर्स-डायरेक्टर्स के कैमियो हैं। रणबीर कपूर ने भी आर्यन खान की सीरीज में 1 मिनट 5 सेकेंड का कैमियो किया है, लेकिन अब अपने कैमियो के चलते वह मुश्किलों में घर गए हैं और नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने अभिनेता के खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर ओटीटी प्लेटफॉर्म से रणबीर के इस सीन को तुरंत हटाने की मांग की है।
इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर प्रतिबंध
इस सीन को लेकर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने रणबीर कपूर, सीरीज के मेकर्स और नेटफ्लिक्स के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट्स कानून 2019 के तहत एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है। बता दें, भारत में 2019 में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। भारत में स्वास्थ्य जोखिमों और नाबालिगों के बीच ई-सिगरेट्स की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर चिंताओं का हवाला देते हुए, 2019 में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन, बिक्री और विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
एनएचआरसी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा
कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगकर, एनएचआरसी ने मंत्रालय और मुंबई पुलिस से प्रभावी रूप से यह जांच करने को कहा है कि क्या प्लेटफॉर्म और सीरीज के निर्माताओं ने वैधानिक दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है और क्या सुधारात्मक उपाय आवश्यक हैं। यह पहली बार नहीं है जब भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कंटेंट जांच के दायरे में आया है। पिछले कुछ सालों में, ओटीटी प्लेटफॉर्म को अश्लीलता और धार्मिक संवेदनशीलता से लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन तक, कई आधारों पर शिकायतों का सामना करना पड़ा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved