img-fluid

रामायण के लक्ष्मण रवि दुबे बोले- भगवान राम का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर ने किए कई त्याग

October 25, 2025

मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म रामायण की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे फिल्म को लेकर काफी बज है। इस फिल्म में कई स्टार्स हैं जिसमें रवि दुबे भी हैं। रवि फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। अब रवि ने बताया कि फिल्म में काम करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा था। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि रणबीर ने इस किरदार के लिए काफी बलिदान दिए हैं।



  • रवि ने बताया खुद में क्या बदलाव महसूस किए
    रवि ने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा, ‘उस रोल ने मुझे बदल दिया है। मैंने खुद को ट्रांसफॉर्म किया है ताकि मैं जस्टिस कर पाऊं अपने किरदार से क्योंकि दर्शक आसानी से पहचान पाते हैं कि क्या फेक है। मैंने अपना रुटीन बदल दिया था।’

    रणबीर ने कई सैक्रिफाइज किए
    रणबीर को लेकर वह बोले, ‘रणबीर भाई ने इस फिल्म के लिए काफी सैक्रिफाइज(त्याग) किए हैं। ये एक यज्ञ की तरह है। हम सबने वो किया है जो हम कर सकते थे अपने किरदार के लिए। हमने अपने बिहेवियर, रिएक्शन यहां तक कि बोलने में भी बदलाव किए हैं।’

    रामायण के सेट का एक्सपीरियंस
    रवि ने आगे रामायण को यज्ञ से कम्पेयर करते हुए कहा, ‘मैं 25 साल से सेट पर हूं और आम तौर पर सेट पर काफी शोर-शराबा था। लेकिन मैंने कभी सेट पर ऐसे प्यार से चीजें होती नहीं दिखी। सब क्लॉकवर्क की तरह चलता रहा, एक भी शिफ्ट आगे बढ़ी नहीं। सब समय पर रहते थे और सबने हमारे शिप के कमांडर नितेश सर को सरेंडर कर दिया था।’
    सरगुन बोलीं मेरा वनवास खत्म हो गया

    वहीं सरगुन ने रवि के इस किरदार को लेकर कहा, ‘मैं रवि के साथ 14 साल से हूं और ऐसा लगता है मेरा वनवास खत्म हो गया है। इतने साल से मैं चाहती थी कि वह एक ऐसा किरदार करें जिससे लोग उनका ऐसा साइड देख सकें जो मैं देखती आई हूं। फिलहाल मैं इन्हें उस किरदार से अलग नहीं कर सकती।’

    Share:

  • अमेरिका के पूर्व अफसर का सनसनीखेज खुलासा, बोले-मुशर्रफ ने यूएस को सौंप दी थी परमाणु हथियारों की चाबी...

    Sat Oct 25 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) की खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाकू (John Kiriakou) ने पाकिस्तान, सऊदी अरब और दक्षिण एशिया की राजनीति से जुड़े कई बड़े राज खोले हैं. किरियाकू ने बताया कि अमेरिका ने अरबों डॉलर की मदद देकर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ (Pervez Musharraf) को “खरीद लिया” था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved