img-fluid

पहली बार साथ नजर आएंगे Ranbir Kapoor & Shraddha Kapoor

February 20, 2021

अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों जल्द ही लव रंजन की फिल्म में साथ में अभिनय करते नजर आएंगे। हालांकि फिल्म का टायटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। तरण ने लिखा-‘लव रंजन की अगली अनाम फिल्म होली के अवसर पर 18 मार्च 2022 को रिलीज होगी। इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर नज़र आएंगे। शूटिंग दिल्ली में होगी। इसके प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग होंगे, जबकि फिल्म भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।’



यह पहला मौका होगा जब रणबीर और श्रद्धा साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। वहीं फैंस भी दोनों को बड़े पर्दे पर साथ में देखने के लिए काफी उत्साहित है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही दिल्ली में शुरू होगी। हालांकि फिल्म का टायटल क्या होगा इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है। यह फिल्म अगले साल 18 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं इस फिल्म के अलावा अभिनेता रणबीर कपूर जल्द ही अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म ‘शमशेर’ में नजर आएंगे। वहीं श्रद्धा कपूर जल्द ही विशाल फूरिया निर्देशित अनाम (टायटल तय नहीं हुआ है) फिल्म में नागिन की भूमिका निभाती नजर आयेंगी।

Share:

  • नेपाली पीएम ओली की मुश्किलें बढ़ना तय, संसद भंग करने का मामला

    Sat Feb 20 , 2021
    काठमांडू । नेपाल की संसद (Parliament of Nepal) के निचले सदन को भंग करने के मामले में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Prime Minister KP Sharma Oli) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में बहस के दौरान न्याय मित्र की ओर से पेश वकीलों ने कहा कि सदन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved