
मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) के जरिए बेहिसाब लोकप्रियता बटोर चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) दर्शकों के लिए एक और बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. उनकी अगली फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
फिल्म की रिलीज डेट पहले दशहरा 2022 पर रखी गई थी लेकिन अब इसकी शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए इसकी रिलीज डेट अगस्त 2023 में रखी गई है. फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor), बॉबी देओल (Bobby Deol) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे और खास बात ये है कि ‘एनिमल’ (Animal) के जरिए रणबीर और संदीप पहली बार साथ काम कर रहे हैं.
पहली बार साथ होंगे आलिया-रणबीर
‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा और इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कपूर पहली बार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ काम करते दिखाई पड़ेंगे. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. बीते काफी वक्त से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और फैंस को इंतजार है कि कब दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved