img-fluid

रणबीर कपूर पहली बार निभाएंगे ऐसा किरदार, ‘एनिमल’ बनने के लिए करेंगे कड़ी मेहनत

November 20, 2021

मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) के जरिए बेहिसाब लोकप्रियता बटोर चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) दर्शकों के लिए एक और बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. उनकी अगली फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
फिल्म की रिलीज डेट पहले दशहरा 2022 पर रखी गई थी लेकिन अब इसकी शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए इसकी रिलीज डेट अगस्त 2023 में रखी गई है. फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor), बॉबी देओल (Bobby Deol) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे और खास बात ये है कि ‘एनिमल’ (Animal) के जरिए रणबीर और संदीप पहली बार साथ काम कर रहे हैं.



‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ये फिल्म एक क्राइम ड्रामा होगी. ‘एनिमल’ (Animal) एक गैंगस्टर ड्रामा है, जो फिल्म के किरदारों द्वारा निभाए जा रहे रिश्तों की हमेशा बदलती प्रकृति के इर्द-गिर्द घूमती है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) कर रहे हैं.

पहली बार साथ होंगे आलिया-रणबीर
‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा और इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कपूर पहली बार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ काम करते दिखाई पड़ेंगे. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. बीते काफी वक्त से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और फैंस को इंतजार है कि कब दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे.

Share:

  • चंद्र ग्रहण खत्‍म, 15 दिन तक रहेगा नकारात्‍मक प्रभाव, इन राशि वालों होंगी परेशानियां

    Sat Nov 20 , 2021
    नई दिल्‍ली। साल 2021 का अंतिम चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2021) कल खत्‍म हो चुका है। इसका सभी राशियों (zodiac signs) पर अच्‍छा-बुरा असर (good and bad effect) रहा। इसके बुरे असर से बचने के लिए लोगों ने सावधानियां भी बरतीं, लेकिन ज्‍योतिष के मुताबिक ग्रहण खत्‍म होने के बाद भी 15 दिनों तक इसका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved