‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए देशभर में घूम रहे… इंदौर में कोई प्रमोशन नहीं…
इंदौर। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के प्रमोशन (Promotion) के व्यस्त शेड्यूल के बीच आज रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इंदौर (Indore) आकर उज्जैन (Ujjain) जाएंगे। महाकाल मंदिर में होने वाली शाम की आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल से फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लेकर वापस मुंबई लौट जाएंगे।
जून के आखिरी सप्ताह के बाद आज फिर रणबीर कपूर इंदौर (Indore) आ रहे हैं। विशेष चार्टर विमान से इंदौर आकर रणबीर कपूर एयरपोर्ट से सीधे सडक़ मार्ग से उज्जैन (Ujjain) जाएंगे और महाकाल मंदिर में होने वाली शाम की आरती में शामिल होंगे। वहां से सीधे एयरपोर्ट लौटेंगे और मुंबई लौट जाएंगे। खबर है कि उनके साथ फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी भी होंगे। इससे पहले खबर थी कि वे उज्जैन महाकाल के दर्शन के बाद इंदौर में प्रेस कांफ्रेंस भी लेंगे, लेकिन आखिरी मौके पर केवल उज्जैन (Ujjain) का ही शेड्यूल आया। उल्लेखनीय है कि उज्जैन (Ujjain) महाकाल के दर्शन की इच्छा रणबीर कपूर ने ही जताई थी, जिसके बाद पिछले कुछ दिनों से स्थानीय इवेंट कंपनी इसकी तैयारी में जुटी थी। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर टीम पिछले कई दिनों से देशभर में फिल्म के प्रमोशन के लिए जुटी है। इंदौर (Indore) में भी पिछले दिनों कई बड़ी फिल्म के ट्रेलर लांच से लेकर सांग लांच तक हो चुके हैं। हालांकि, अधिकतर फिल्में कमाई को लेकर बेहद फिसड्डी साबित हुई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved