
रांची । प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) को लेकर विमान यात्रियों (Airline Passengers) की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि 14 से 16 फरवरी तक विमानों के किराए में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रांची (Ranchi) से प्रयागराज के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए यात्रियों को 34,277 रुपये अदा करने होंगे। यह विमान पहले रांची से दिल्ली ले जाएगा और उसके बाद दूसरे विमान से प्रयागराज के लिए यात्रियों को भेजेगा। विमानों के अलग-अलग समयावधि में कनेक्टिंग फ्लाई का किराया ही 23,405 रुपये से शुरू हो रहा है। इसके अलावा रांची से दिल्ली तक का विमान किराया इंडिगो में 9,263 रुपये और एयर इंडिया में 10,102 रुपये से अधिक अदा करना होगा। जबकि सामान्य दिनों में रांची से दिल्ली का किराया 3500 से 6000 रुपये तक यात्रियों को अदा करना पड़ता है। इस बढ़ते हुए किराए को देखकर कई यात्री सफर को लेकर असमंजस में हैं।
दिल्ली रुट की ट्रेनों में आरक्षित सीट फुल
दूसरी ओर रांची से दिल्ली रूट में चलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, वाराणसी एक्सप्रेस में आरक्षित बर्थ 16 फरवरी तक मिलना मुश्किल है। गरीबरथ में थर्ड एसी में 171, स्वर्णजयंती में स्लीपर श्रेणी में 121, थर्ड ई में 32, थर्ड एसी में 55 प्रतीक्षा सूची है। वहीं, राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी में 59 और सेकेंड एसी में 29 वेटिंग है, जबकि अन्य ट्रेनों में आरक्षित बर्थ के लिए टिकट कटना भी बंद हो गया है।
रांची से प्रयागराज के लिए चलने वाली फ्लाइट का किराया इतना ज्यादा होने की बड़ी वजह महाकुंभ है। महाकुंभ के कारण ही रांची से प्रयागराज के लिए फ्लाइट की शुरुआत की गई है। जो फरवरी तक ही ही चलेगी। ऐसे में इस फ्लाइट से आम लोगों के लिए चलना मुश्किल है, क्यों किराया आम फ्लाइट्स के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इतने किराए में लोग आसानी से विदेश यात्रा भी कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved