img-fluid

शादी में पारंपरिक रस्मों के दौरान रणदीप हुड्डा को कटोरे में करना पड़ा था पेशाब

June 22, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) साल 2023 में लिन लैशराम (Lynn Laishram) के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। उनकी शादी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी। अब रणदीप ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी गृह युद्ध जैसे हालातों में हुई थी। फिल्म ‘जाट’ में निगेटिव रोल में नजर आए रणदीप हुड्डा ने बताया कि कैसे उन्हें शादी के दौरान पारंपरिक रस्मों में एक कटोरा दिया गया था जिसमें उन्हें पेशाब करना था।


रणदीप हुड्डा ने बातचीत में बताया, “यह बड़ी बात थी, क्योंकि लोग कह रहे थे कि मैं एक जाट लड़की से शादी नहीं कर रहा हूं। मेरी शादी अपने आप में एक बहुत बड़ा तमाशा थी, क्योंकि मणिपुर जाना और वहां जाकर शादी करना अपने आप में मुश्किल था।” रणदीप ने बताया कि लेकिन वह भी इस जिद पर थे कि उन्हें वहां जाकर ही शादी करके आना है।
एक्टर ने कहा, “लड़की के घर जाकर शादी नहीं की तो क्या शादी हुई।” रणदीप ने बताया कि उनके एक दोस्त जो कि असम राइफल्स में ब्रिगेडियर हैं, उन्होंने इस सबमें उनकी मदद की थी। रणदीप ने कहा, “मैंने उन्हें कॉल किया और उन्होंने कहा- तुम आ जाओ, मैं तुम्हारी शादी करवा दूंगा। तो हम वहां पर 10-12 लोग थे, और हम वहां कभी नहीं गए थे। हमें उनकी परंपराओं के बारे में भी कोई अंदाजा नहीं था।”

एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी लिन ने हालांकि उन्हें कुछ वीडियो दिखाकर चीजें समझाने और बताने की कोशिश की थी, लेकिन वह उस वक्त ‘सावरकर’ मूवी की शूटिंग में व्यस्त थे। रणदीप को वहां पर शाकाहारी खाना दिया गया और फिर शादी के पहले लिन के परिवार के इष्ट देव की पूजा करवाई गई। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त उनके साथ मजाक कर रहे थे किन वो शादी करने आए हैं या फिर तीर्थ करने।

रणदीप हुड्डा ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें शादी के दौरान कुछ बिलकुल अनजाने रिवाज करने पड़े थे। रणदीप हुड्डा ने कहा, “मेरे साथ एक हेल्पर था, वो मेरे ट्यूटर का रोल प्ले कर रहा था और सब बता रहा था। तो एक बार जब दूल्हा सारी चीजें अपने सिर पर पहन लेता है तो आप अपना सिर नहीं झुका सकते। आप शादी में पहुंचते हैं और आपको एक छाता और एक कटोरा दिया जाता है। फिर वो आपको एक ऐसी जगह बिठा देते हैं, जहां आकर लोग आपको देखते हैं, और आपको बहुत बहुत गंभीर मुद्रा में रहना होता है।”

रणदीप हुड्डा ने जब उन लोगों से पूछा कि यह कटोरा किसलिए है? तो उन्हें बताया गया, “अगर आपको पेशाब आए तो आपको छाता खोलकर इसी कटोरे में पेशाब करना है। अब आप यहां से हिल नहीं सकते क्योंकि अब आप एक देवता हैं।” रणदीप हुड्डा ने कहा कि हरियाणवी कल्चर बहुत रफ होता है जबकि उनका कल्चर बहुत सिस्टमैटिक और शालीन है। एक्टर ने बताया कि जैसे ही उनके फेरे पूरे हुए, सैकड़ों AK-47 बंदूकें निकाल ली गईं, क्योंकि वहां युद्ध जैसे हालत थे।

Share:

  • America attacked three nuclear bases of Iran, dropped bunker cluster bombs in Fordow, Isfahan, Natanz

    Sun Jun 22 , 2025
    New Delhi. America has entered the war between Israel and Iran. US President Donald Trump said that his Air Force has attacked Fordow, Natanz, and Esfahan nuclear sites. President Trump said that America has carried out a big and successful air attack on Iran’s three major nuclear bases – Fordow, Natanz and Isfahan. The US […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved