मुंबई (Mumbai) । बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ (Swatantraveer Savarkar) 22 मार्च को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस (box office) पर अच्छी कमाई कर रही है। हर जगह सिनेमाघरों में इस फिल्म के शो हाउसफुल हो रहे हैं। फिल्म को देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। नौवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.51 करोड़ का कलेक्शन किया है।इस फिल्म का निर्देशन भी रणदीप हुड्डा ने किया है। इस फिल्म के साथ उन्होंने निर्देशन में कदम रखा है। इस फिल्म में अंकिता ने स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की पत्नी यमुनाबाई सावरकर की भूमिका निभाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved