img-fluid

रानी कोहीनूर के घर में लग गई आग, राख हो गया सामान

May 21, 2024

मुंबई (Mumbai)। ट्रांसजेंडर एक्टर सुशांत दिवगीकर (Sushant Divgeekar) उर्फ रानी कोहीनूर (Queen Kohinoor) के घर आग लगने की घटना सामने आई है. एक्टर के घर हुए इस हादसे ने काफी नुकसान किया है. इस बात का खुलासा उनके क्लोज फ्रेंड ने किया. सुशांत के दोस्त ने बताया कि शनिवार को उनके घर ये हादसा हुआ था, तब वो अपने परिवार के साथ डिनर कर रहे थे. हालांकि हादसे में एक्टर और उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वो बिल्कुल ठीक हैं. कैसे लगी आगसुशांत के घर लगी आग की घटना से फैंस भी शॉक्ड हैं. उनसे हालचाल ले रहे हैं.



उनका मेकअप किट, ऑफिशियल डॉक्यूमेंट तक इस आग में तबाह हो गया. हालांकि इससे पहले की और देर होती दमकल विभाग ने आकर आग पर काबू पाया । करीबी के मुताबिक, फायर फाइटर्स ने आकर सुशांत और उनके परिवार को सुरक्षित घर से बाहर निकाला. इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है. हालांकि ऑफिशियल्स अभी मामले की जांच कर आग की और कोई वजह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.बात करें सुशांत के वर्कफ्रंट की तो, एक्टर आखिरी बार थैंक्यू फॉर कमिंग फिल्म में अहम रोल करते दिखे थे

Share:

  • Odisha: ’गांव में न स्कूल है-न अस्पताल, अधिकारी बात नहीं सुनते’; 1100 लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

    Tue May 21 , 2024
    नई दिल्ली। ओडिशा के बलांगीर के लगभग 1100 ग्रामीणों ने स्कूल और अस्पताल की मांग के चलते मतदान का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हम वोट नहीं डालेंगे। देश में सोमवार को पांचवें चरण का चुनाव था। लेकिन ओडिशा के बलांगीर में एक 1100 ग्रामीणों ने अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved