img-fluid

सोशल मीडिया पर एक्टिव न होने पर Rani Mukerji ने दिया रिएक्शन

March 06, 2024

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अक्सर किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में छाईं रहती हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली रानी (Rani Mukerji) सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है, जिसकी वजह से उनके फैंस उनसे नाराज भी रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव न रहने की वजह से फैंस रानी की निजी जिंदगी के बारे में कुछ नहीं पता कर पाते हैं।



इस बीच एक इवेंट के दौरान रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने सोशल मीडिया पर एक्टिव न होने के सवाल पर खुलकर बात की है। एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे पास कई बढ़ुया फैन हैं जो मुझे लगातार प्रमोट करते रहते हैं। मैं खुद को प्रमोट करूं या न करुं, वो लगातार ये कर रहे हैं। तो हां , मैं बहुत लकी हूं मेरे पास बढ़िया फैन फॉलोइंग है। ऐसे फैन ग्रुस हैं जो इस पीढ़ी के लिए भी मुझे जिंदा रखे हैं और लोगों को याद दिलाते रहते हैं मैं कौन हूं। मैं जाहिर तौर पर बहुत विज्ञापनों में का नहीं करती हूं तो मैं लोगों की नजरों में और उनके पर हमेशा नहीं रहती हूं , मेरी फिल्में मेरे लिए वो काम करती हैं।”

उन्होंने आगे कहा,’मैं बहुत ही सिंपल जिंदगी जीना पंसद करती हूं। मुझे वो चीजे करना पसंद हैं, जिनमें मैं अपना 100 प्रतिशत दे सकती हूं। शायद सोशल मीडिया पर मैं अपना 100 प्रतिशत न दे पाऊं। इसलिए मैं उसका एक्स्ट्रा लोड नहीं ले सकती हूं। मै खूश हूं जिस तरह से सबकुछ चल रहा है।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी आखिरी बार ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में देखा गया था। इस फिल्म की कहानी नॉर्वे में रह रही एक मां पर आधारित थी, जिसके बच्चों को चाइल्ड वेल्फेयर सर्विस के लोग गलत जानकारी देते हैं।

Share:

  • किसानों से नाना पाटेकर ने कहा, ये तय करो कि सरकार किसकी लानी है

    Wed Mar 6 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। नाना पाटेकर (Nana Patekar) बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार में से एक हैं। नाना उन सेलेब में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर बोलने से नहीं रुकते हैं। अब नाना (Nana Patekar) ने किसान के समर्थन (farmer’s support) में बात की। इतना ही नहीं उन्होंने किसानों को यह तक कह दिया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved