
सावन के हर मंगलवार को विशेष शृंगार
इंदौर। इंदौर (Indore) के पश्चिम क्षेत्र के अतिप्राचीन मंदिर श्री रणजीत हनुमान मंदिर (Shri Ranjit Hanuman Temple) में कल बाबा (Baba) का दरबार फूल, पत्तियों और हरी घास से सजा। बाबा रणजीत भी झूले पर विराजे। नागपंचमी को देखते हुए मंदिर में सजावट में थर्मोकोल के नाग भी शृंृगार में शामिल किए गए। सावन के हर मंगलवार को मंदिर में विशेष शृंृगार किया जाता है।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने बताया कि सावन में झूले और हरियाली की महत्ता को देखते हुए मंदिर परिसर और बाबा रणजीत का दरबार फूल, पत्तियों और हरी घास से सजाया गया। इसके लिए करीब 450 किलो फूलों का इस्तेमाल किया गया। बाबा रणजीत का शृंगार कुछ इस तरह से किया गया कि मानो बाबा झूले पर विराजे हो। शृंगार के लिए रजनीगंधा, गुलाब, गेंदा, कट फ्लावर और जूही के फूल मंगवाए गए। दरबार और परिसर सजाने के लिए भक्त मंडल ने साथ दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले मंगलवार को 1100 राम नाम लिखी छतरियों से दरबार सजा था, जो सरकारी स्कूल के बच्चों में बांटी गई थीं। उससे पहले 5100 श्रीफल, कॉपियों से शृंगार हुआ था।