img-fluid

रणवीर इलाहाबादिया विवाद : AICWA ने की ‘India’s Got Latent’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग

February 11, 2025

मुंबई। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एसोसिएशन (AICWA) ने यूट्यूबर के शो ‘India’s Got Latent’ में की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है और इस शो पर जल्द बैन लगाने की मांग की है। एसोसिएशन ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी “समाज और पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ” थी और इसके लिए सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

AICWA ने बयान में कहा, “रणवीर इलाहाबादिया ने शो में जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है, वह न केवल अशोभनीय है, बल्कि समाज की नैतिकता पर भी गहरा प्रहार करती है। हम इस शो का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हैं और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी कलाकारों, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और तकनीशियनों से अपील करते हैं कि वे इस शो से जुड़े किसी भी व्यक्ति के साथ काम न करें।”



AICWA ने अपनी मांगों की सूची भी जारी की, जिसमें शो पर पूरी तरह से बैन, रणवीर इलाहाबादिया और होस्ट समय रैना के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई, संबंधित सभी व्यक्तियों पर FIR दर्ज करने और डिजिटल कंटेंट के लिए सख्त नियम लागू करने की मांग की गई है।

रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें ‘BeerBiceps’ के नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में शो ‘India’s Got Latent’ के एक एपिसोड में एक अश्लील और आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिससे विवाद खड़ा हो गया। यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ऑडियंस और कलाकारों ने इसकी कड़ी आलोचना की। विवाद बढ़ता देख इलाहाबादिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक माफी मांगते वीडियो जारी किया।
उन्होंने कहा, “कॉमेडी मेरा फील्ड नहीं है। मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं थी। मैं बिना किसी सफाई या बहाने के सिर्फ माफी मांगना चाहता हूं।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि “मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से किसी को ठेस पहुंचे। मैंने शो के निर्माताओं से विवादित हिस्सों को हटाने का अनुरोध किया है। उम्मीद करता हूं कि लोग मुझे एक इंसान के रूप में माफ कर पाएंगे।”

मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में इस शो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि शो में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया और इसे केवल लोकप्रियता और आर्थिक लाभ के लिए ऑनलाइन दिखाया गया। इस मामले में जल्द गिरफ्तारी किए जाने की खबर सामने आई है।

Share:

  • भाजपा नेता आज चलाएंगे चंदा अभियान, राऊ ने दिए 11 लाख

    Tue Feb 11 , 2025
    आजीवन सहयोग निधि को लेकर लाभ मंडपम से होगी शुरुआत, फिर अपने-अपने क्षेत्रों में घूमेंगे साधु से भी ले लिया चंदा इंदौर। भारतीय जनता पार्टी आज से आजीवन सहयोग निधि के रूप में पार्टी के कामकाज चलाने के लिए चंदा इक_ा करने की शुरुआत कर रही है। इसके लिए एक बड़ा कार्यक्रम लाभ मंडपम में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved