img-fluid

एक दो नहीं बल्कि 4 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस हिलाने को तैयार हैं रणवीर सिंह, एक्टर ने कस ली है कमर

December 12, 2023

मुंबई: हिंदी सिनेमा के लिए ये साल काफी शानदार साबित हुआ है. इस साल 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. ऐसे में कई सितारे ऐसे हैं जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे ही एक सितारे हैं रणवीर सिंह. आने वाले वक्त में रणवीर सिंह की एक के बाद एक फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. एक या दो नहीं बल्कि एक्टर के पास 4 फिल्में मौजूद हैं. जिनके नाम सुनने के बाद आप भी कहेंगे कि इनका चलना तो तय ही है.

सर्कस और जायेशभाई जोरदार जैसी फ्लॉप देने के बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से रणवीर ने एक बार फिर से सभी का दिल जीता. लेकिन पद्मावत, गोलियों की रासलीला राम-लीला और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखाने के बाद अब रणवीर से फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की उनकी अपकमिंग फिल्में दर्शकों को कितनी रास आती हैं.


सिंघम अगेन : रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन लगातार लाइमलाइट में है. अजय देवगन के साथ इस फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को हिट की गारंटी माना जा रहा है. इससे पहले भी सिंघम के दोनों पार्ट सुपरहिट रहे हैं.

सिम्बा 2 : रणवीर सिंह सिम्बा के साथ रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बने थे. अब इस फिल्म के सेकेंड पर काम जारी है. सिम्बा में रणवीर का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था.

बैजू बावरा : पिछले लंबे वक्त से संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा का इंतजार हो रहा था. लेकिन अब इस फिल्म की शूटिंग प्रोसेस पर काम शुरू हो गया है. जब-जब रणवीर और भंसाली साहब एक साथ आते हैं. दोनों कुछ बेहतर ही परोसते हैं.

डॉन 3 : डॉन 3 की अनाउंसमेंट हो चुकी है. रणवीर सिंह डॉन का किरदार निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फरहान अख्तर के डायरेक्शन बनने वाली इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

Share:

  • राजस्थान सीएम का ऐलान, भजन लाल शर्मा को मिली कमान

    Tue Dec 12 , 2023
    जयपुर: भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को राजस्थान (Rajasthan) का नया मुख्यमंत्री (chief minister) घोषित कर दिया गया है. विधायक दल की बैठक में उनके नाम का ऐलान किया गया. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम (Deputy CM) के नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved