img-fluid

birthday special : बॉलीवुड के पॉवरहाउस हैं रणवीर सिंह

July 06, 2022

birthday special-बॉलीवुड में बैंड बाजा बारात, गोलियों की रासलीला रामलीला, गुंडे, दिल धड़कने दो, पद्मावत, गली बॉय जैसे कई हिट फिल्में देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer singh) आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। 6 जुलाई, 1985 को जन्मे रणवीर सिंह को बॉलीवुड का पावरहाउस कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की बदौलत अपने किरदार को जीवंत कर दिया।

साधारण से दिखने वाले रणवीर (Ranveer singh) ने फिल्मों में सकारात्मक के साथ -साथ नकारात्मक भूमिकाएं भी निभाईं और दर्शकों की वाहवाही लूटी। रणवीर सिंह अपनी फिल्मों के अलावा अपने फैशन सेन्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। युवाओं का क्रश बन चुके रणवीर सिंह ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है और आज अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा की बदौलत लाखों दर्शकों के दिलों पर राज भी करते हैं। लेकिन उनके दिल पर जो राज करती हैं वह है बॉलीवुड की ख़ूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण।



लगभग 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 नवम्बर, 2018 को रणबीर और दीपिका (Ranbir and Deepika)  ने इटली में शादी कर ली। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक है। दर्शक इस जोड़ी को काफी पसंद करते है और उन्होंने इस जोड़ी को ‘दीपवीर’ नाम भी दिया है। वहीं अभिनेता की वर्कफ़्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘सर्कस’ में नजर आएंगे।

Share:

  • Alia Bhatt की 'डार्लिंग्स' का दमदार टीजर आउट

    Wed Jul 6 , 2022
    आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आगामी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर मंगलवार को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है । आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-‘यह केवल टीज है डार्लिंग्स।’ फिल्म का यह टीजर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।1 मिनट 40 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved